Prise Rise: प्याज-टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण महंगी हुई भोजन की थाली , जानें महंगाई का किन-किन चीजों पर पड़ा असर

मुंबई, एजेंसी। पिछले कुछ महीनों में प्याज और टमाटर की कीमतों में उछाल आया है। इनकी बढ़ती कीमतों के चलते नवंबर में सामान्य शाकाहारी और मांसाहारी थाली की कीमत में मासिक आधार पर वृद्धि हुई है। क्रिसिल एमआइएंडए रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्याज और टमाटर की कीमतों में मासिक आधार पर 58 प्रतिशत तथा 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के कारण दाम बढ़े हैं। त्योहारी मांग और अनियमित वर्षा के कारण खरीफ के मौसम में कम उत्पादन के कारण प्याज और टमाटर की कीमतों में वृद्धि हुई।

इनकी कीमतों पर पड़ा असर

रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में घर में बनी शाकाहारी और मांसाहारी थालियों की कीमत में मासिक आधार पर क्रमश: 10 प्रतिशत और पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। मासिक आधार पर मुर्गियों की कीमतों में मामूली एक से तीन प्रतिशत की गिरावट आई। मांसाहारी थाली की कीमत में मुर्गियों की कीमत का 50 प्रतिशत योगदान है। प्याज और टमाटर की कीमतों में क्रमशः 93 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की वृद्धि के कारण शाकाहारी थाली की कीमत सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़ गई। दालों की कीमतें सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़ी। इनका शाकाहारी थाली की कीमत में नौ प्रतिशत योगदान है। घर पर बनी भोजन की थाली की औसत लागत की गणना उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में प्रचलित कच्चे माले की कीमतों के आधार पर की जाती है।

 

विपक्ष ने संसद में महंगाई का मुद्दा उठाया

वहीं संसद में विपक्ष के हमले का दूसरा मुख्य मुद्दा महंगाई रहा। पूर्व वित्त मंत्री चिदम्बरम ने कहा कि लोग कम उपभोग कर रहे हैं, अधिक उधार ले रहे हैं और अपनी घरेलू संपत्ति और बचत को ख़त्म कर रहे हैं। उनकी शुद्ध वित्तीय बचत भी घटकर 50 साल के ऐतिहासिक निचले स्तर 5.1% पर आ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के विकास के परिणाम बाल कुपोषण और उनकी शिक्षा और मानसिक क्षमता पर महसूस किए जाते हैं।
तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने महंगाई पर भी चर्चा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि 2014 से 2023 के बीच चावल की कीमत 56%, गेहूं की कीमत 59%, दूध की कीमत 61%, टमाटर की कीमत 115% और अरहर दाल की कीमत 120% बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि हां, शेयर बाजार को ऊपर जाने दें, अरबपतियों को ऊपर जाने दें, लेकिन हाशिए पर मौजूद लोगों और कमजोर लोगों पर जरूर विचार करें।

You may have missed