Sukhdev Gogamedi Murder : लोगों की जुबां पर एक सवाल, फौजी ने गोगोमेड़ी को क्यों मारा

जयपुर, बीएनएम न्यूज। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिह गोगामेड़ी (Sukhdev Gogamedi Murder) की मंगलवार को जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में लोगों की जुबां पर एक सवाल है कि आरोपित फौजी नितिन ने उनको क्यों मारा। नितिन सेना की 19 जाट रेजिमेंट में सैनिक के तौर पर अलवर में तैनात है। वह आठ नवंबर को दो दिन के अवकाश पर घर गया था, लेकिन वापस नहीं गया है।
मामले में दोनों हत्यारोपितों की पुलिस ने पहचान कर ली है। इनमें एक नागौर जिले का रोहित राठौड़ और दूसरा हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले का नितिन फौजी है। जानकारी के मुताबिक नितिन पंजाब की बठिंडा जेल में बंद लारेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर संपत नेहरा के संपर्क में था। नेहरा पर हत्याकांड की साजिश रचने का शक है। नितिन के स्वजन का कहना है कि वह नौ नवंबर को घर से गाड़ी ठीक करवाने की बात कह कर गया था। उसके बाद से संपर्क में नहीं है।

अक्टूबर में गिरफ्तार हुआ था रोहित

 

गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पुलिस जिस आरोपित रोहित राठौड़ की तलाश कर रही है, उसे 14 अक्टूबर को उदयपुर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। उससे उदयपुर पुलिस ने अवैध पिस्टल बरामद की थी और उसे अदालत के निर्देश पर जेल भेज दिया गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद वह जयपुर पहुंचा और उसने यह वारदात की।

पंजाब पुलिस ने दिया था इनपुट

पंजाब पुलिस ने 14 फरवरी को राजस्थान पुलिस को इनपुट दिया था कि बठिंड़ा जेल में बंद गैंगस्टर संपत नेहरा ने गोगामेड़ी को मारने के लिए साजिश रची है। नेहरा गोगामेड़ी को मारने के लिए जेल के बाहर एक-47 की व्यवस्था कर रहा है। इसके बाद राजस्थान पुलिस की एसओजी व एटीएस की ओर से 14 मार्च को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) को पत्र लिखा गया था। गोगामेड़ी ने भी सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें सुरक्षा नहीं दी।

You may have missed