UP Vidhan Sabha Winter Session : यूपी विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू, पेश होगा अब तक का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट, सपा का हंगामा

लखनऊ, BNM News:  यूपी विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार आज अनुपूरक बजट पेश करेगी।  इससे पहले विधानसभा परिसर में सपा विधायकों ने प्रदर्शन किया। विधायक विभिन्न मुद्दों से संबंधित तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे हैं। सदन की कार्यवाही शुरु हो चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार आज बुधवार को वित्त वर्ष 2023- 24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक ये बजट 42000 करोड़ रुपये तक का हो सकता है. ये अब तक का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट होगा। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन हंगामा होने के आसार हैं. आज वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट भी पेश करेंगे। सरकार की ओर से सदन में करीब छह अध्यादेश को विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा। विपक्ष जातिवार जनगणना, कानून व्यवस्था, आवारा पशुओं और किसानों की समस्याओं समेत तमाम मुद्दों पर हंगामा कर सकता है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का सपा पर निशाना

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का इतिहास जानता हूं। जब वे सत्ता में थे तो खर्चा करने के नाम पर केवल कागजी कोरम को पूरा किया जाता था। इनका (सपा) विकास केवल कागज़ों पर होता था। अनुपूरक बजट लाना इसलिए जरूरी है क्योंकि बहुत सारे काम ऐसे हैं जो होने चाहिए। गरीब, प्रदेश के विकास, किसान, महिलाओं या नौजवानों के लिए कोई काम हो ये सपा को हजम नहीं होता। उनका विरोध केवल दिखावा है।

अनुपूरक बजट विकास की गति को रफ्तार देगा- डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए लगातार काम कर रही है। अनुपूरक बजट प्रदेश में विकास की गति को और रफ्तार देगा. सरकार की जो तमाम कार्य योजनाएं हैं यह बजट उनको पूरा करेगा. उत्तराखंड टनल से 41 लोगों रेस्क्यू की होने पर उत्तराखंड के सीएम को बधाई। विपक्ष पूरी तरह से डिरेल हो गया है। जब-जब विपक्ष की सरकार सत्ता में रही है तब तक भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था। अन्य सरकारों में अपराधियों का बोलबाला था। जनता सब जानती है कि सपा के राज्य में गुंडाराज और अपराधियों का बोलबाला था. नई नियमावली को सभी को पालन करना चाहिए।

अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना

उत्तर प्रदेश विधानसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “क्या गेहूं सरकार ने खरीदा या निजी कंपनियों को खरीदवाया? मैं कहना चाहता हूं कि खेती के उपकरणों पर GST 12 प्रतिशत से 18प्रतिशत है। क्या डबल इंजन की सरकार किसानों की मदद के लिए GST कम करेगी या अपने खजाने से किसानों को सुविधा देगी?

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed