एक्टर रणदीप आज मणिपुर की राजधानी इंफाल में मॉडल लिन लैशराम से शादी करेंगे, हुडा ने शेयर की प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीर

इंफाल, BNM News: Randeep Hooda Lin Laishram Wedding: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा आज अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल की वेडिंग आज मणिपुर के इंफाल में होगी। इन सबके बीच रणदीप की होने वाली दुल्हनिया ने अपने इंस्टाग्राम पर बीते दिन हुए अपनी प्री वेडिंग फंक्शन की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में रणदीप अपने होने वाली पत्नी के रंग में पूरी तरह रंगे हुए नजर आ रहे हैं।

रणदीप और लिन के प्रीवेडिंग फंक्शन की तस्वीरों में कपल अपने दोस्तों और फैमिली संग एंजॉय करता हुआ नजर आ रहा है। पहली तस्वीर में रणदीप और उनका होने वाली दुल्हन लिन रेड कलर का पारंपरिक शॉल ओढ़े हुए दोस्तों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में एक्टर डांसिंग पोज में दिख रहे हैं। इस दौरान रणदीप ने ऑफ व्हाइट शर्ट के साथ लाइट ब्लू करलर की पैंट पहनी हुई थी। वहीं लिन लेमन कलर की कॉटन साड़ी में बेहद खुश लग रही हैं। वहीं तीसरी तस्वीर डिनर टेबल की है। बता दें कि रणदीप और लिन शादी के लिए 27 नवंबर को इंफाल पहुंचे थे। यहां सबसे पहले कपल ने पूजा की थी। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके बाद ही रणदीप और लिन के प्री वेडिंग फंक्शन शुरु हुए थे।

इससे पहले इंफाल पूर्व जिले के हींगांग में एक मंदिर में पूजा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि मणिपुर के लिए शांति, दुनिया में हर जगह शांति और खुशहाल वैवाहिक जीवन। यह पूछे जाने पर कि क्या 29 नवंबर की शादी में बॉलीवुड के अन्य सितारे भी शामिल होंगे जिसपर हुडा ने कहा कि यहां सिर्फ मैं हूं। रणदीप और लिन शाम को पूजा के लिए श्री गोविंदजी मंदिर भी गए। दोनों अदाकारों ने संयुक्त बयान में कहा कि हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी शादी 29 नवंबर, 2023 को मणिपुर के इंफाल में होगी, जिसके बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होगा। इस नए सफर की शुरुआत पर हम आपके आशीर्वाद और प्यार के आकांक्षी हैं।