Punjab Congress: सिद्धू गुट का फैसला, नहीं करेंगे पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार, जानें क्यों लिया फैसला

बठिंडा, बीएनएम न्यूज : Punjab Congress: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सहित उनके गुट के नेताओं ने एकमत में फैसला लिया है कि लोकसभा चुनाव में वे न तो पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे और न ही उनके साथ चलेंगे। गुरुवार को पटियाला में नवजोत सिद्धू के घर पर हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक में सिद्धू के अलावा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शमशेर सिंह दूलो, पूर्व विधायक नाजर सिंह मानशाहिया, जगदेव सिंह कमालू, महेशइंद्र सिंह के अलावा बठिंडा देहाती के इंचार्ज हरबिंदर लाडी और राजवीर सिंह महराज मौजूद थे। बैठक में शामिल मानसा से पूर्व विधायक नाजर सिंह मानशाहिया और हरविंदर लाडी ने इसकी पुष्टि की है।
चुनावों में किया जा रहा सिद्धू को अनदेखा
मानशाहिया ने कहा कि वे सभी नवजोत सिद्धू की पत्नी का हाल चाल जानने गए थे। इस दौरान हुई बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि जब पार्टी को जरूरत होती है तो उनको नवजोत सिद्धू की याद आ जाती है लेकिन चुनाव के बाद में उनको अनदेखा कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पहले पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी और अब प्रत्याशी सिद्धू के साथ संपर्क साध पार्टी की मजबूती के लिए रैलियां करने के लिए कह रहे हैं। बैठक में मौजूद नेताओं ने कहा कि जब नवजोत सिद्धू पार्टी की मजबूती के लिए रैलियां कर रहे थे तो सभी नेता उनकी रैलियों को रोकने में लगे हुए थे। यही नहीं, सिद्धू की रैलियां कराने वालों को बेवजह पार्टी से निकाल दिया गया।
वे कांग्रेस पार्टी में हैं भी या निकाले जा चुके हैं पता नहीं
उन्होंने कहा कि उनको तो अभी तक यह भी नहीं पता कि वे कांग्रेस पार्टी में हैं भी या निकाले जा चुके हैं क्योंकि इंटरनेट मीडिया से उनको पार्टी से निकाले जाने का पत्र भी मिला था लेकिन पार्टी की ओर से अधिकारिक कोई पत्र उनको नहीं मिला। मानशाहिया ने कहा कि सिद्धू ग्रुप का कोई भी नेता पार्टी के प्रत्याशियों के हक में तब तक चुनाव प्रचार नहीं करेगा जब तक कांग्रेस हाईकमान नवजोत सिद्धू से इस बाबत चर्चा नहीं करेगी और पार्टी से निकाले गए सिद्धू गुट के नेताओं को फिर से कांग्रेस में शामिल नहीं किया जाता।
Tag-Loksabha Election 2024, Punjab Congress, Navjot Sidhu