Punjab News: सिगरेट पीने से रोकने पर बिजली बोर्ड के अधिकारी के बेटे को चलती ट्रेन से फेंका, गंभीर

23 वर्षीय तुषार
लुधियाना, बीएनएम न्यूज : Punjab News: एसएसबी का इंटरव्यू देने अहमदाबाद जा रहे जम्मू बिजली बोर्ड के अधिकारी के 23 वर्षीय बेटे तुषार को लुधियाना के पास सिगरेट पीने से रोकने पर तीन युवकों ने चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। हालत गंभीर है और वह दयानंद मेडिकल कालेज एंड अस्पताल (डीएमसीएच) में आइसीयू में भर्ती है। घटना सवा महीने पुरानी है। तुषार की रीढ़ की हड्डी व दोनों टांगों की हड्डियां टूट गई हैं। कमर के नीचे पैरालाइज हो गया है, जिससे वह उठ बैठ भी नहीं सकता है। सवा महीने बाद हालत में सुधार होने पर तुषार ने ईमेल पर बयान दिया तो अब जीआरपी ने अज्ञात पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
इंटरव्यू देने के लिए अहमदाबाद जा रहे थे
तुषार के छोटे भाई मोहित ने बताया कि पिता वरिंदर ठाकुर जम्मू बिजली बोर्ड में तैनात हैं और मां प्रतिमा ठाकुर हाउस वाइफ हैं। वह जम्मू में ग्रेटर कैलाश के रहने वाले हैं। बड़े भाई तुषार ने सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विस) की परीक्षा पास की है। 19 मई को वह सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) का इंटरव्यू देने के लिए जम्मू से जामनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12478) से अहमदाबाद जा रहे थे।
लुधियाना स्टेशन से पहले वह शौचालय की तरफ गए तो गेट के पास तीन युवक खड़े थे। एक पगड़ीधारी था और दो अन्य थे। इनमें से दो सिगरेट पी रहे थे। तुषार ने कहा कि धुएं से एलर्जी है और ट्रेन में वैसे भी सिगरेट पीना मना है तो इसे फेंक दीजिए। इसी बात को लेकर तीनों युवक तैश में आ गए और उन्होंने तुषार को पहले पीटा फिर चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। ट्रेन की गति धीमी थी, इसलिए तीनों युवक फरार हो गए।
तुषार का बैग भी ट्रेन में रह गया था। उसी में उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्र थे। गंभीर हालत में तुषार को रेलवे ने एंबुलेंस से पहले सिविल अस्पताल भेजा। जेब से मिले आइडी से पहचान हुई तो पिता को सूचित किया। इसके बाद तुषार के पिता लुधियाना पहुंचे और डीएमसीएच में भर्ती कराया।
तुषार बोला, मुझे धक्का देने वालों को छोड़ना नहीं
गुरुवार को अस्पताल में तुषार से बात करने की कोशिश की गई तो वह कम बोल पा रहा है। उसने बताया कि ट्रेन में सिगरेट पीने से मना किया तो युवकों ने धक्का दे दिया। इसके बाद कुछ याद नहीं। मुझे इंसाफ चाहिए, किसी को छोड़ना नहीं है।
हम छह से सात बार बयान लेने गए, लेकिन डाक्टर हर बार अनफिट बता रहे थे। अब तुषार ने हमें ईमेल पर बयान दिए हैं। इसी के आधार पर केस दर्ज कर दिया गया है। फिलहाल स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली गई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-जतिंदर सिंह, एसएचओ जीआरपी
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन