Rail Accident: झारखंड में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

जमशेदपुर, बीएनएम न्यूजः झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह 3.43 बजे मुंबई-हावड़ा मेल (12810) की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। पहले से एक मालगाड़ी ट्रैक के पास डिरेल थी। मुंबई-हावड़ा मेल पटरी पर गिरे मालगाड़ी के कोच से टकराई और डिरेल हो गई। ट्रेन के 18 डब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं।

हादसे में 3 लोगों की मौत 

मालगाड़ी के डिब्बे से टक्कर के बाद मुंबई हावड़ा मेल के18 कोच पटरी से उतर गए। बी-4 कोच में सफर कर रहे 3 यात्री टॉयलेट और गेट के बीच फंस गए। NDRF ने गैस कटर से कोच काटकर तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तीनों की मौत हो गई। हालांकि 2 लोगों की मौत की ही आधिकारिक पुष्टि हुई है।

राउरकेला से रूट डायवर्ट किया गया 

चक्रधरपुर रेल मंडल में हुए हादसे के बाद बिलासपुर जोन के बिलासपुर से हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रोक दिया है। वहीं रेलवे प्रशासन ने राउरकेला से रूट डायवर्ट कर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की बात कही है। हादसे के बाद यात्रियों के परिजन को जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर- 

टाटानगर : 06572290324
चक्रधरपुर : 06587 238072
राउरकेला: 06612501072, 06612500244
हावड़ा: 9433357920, 03326382217
रांची: 0651-27-87115.
एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
एसएचएम हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
केजीपी हेल्प डेस्क: 03222-293764
सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993
पी एंड टी 022-22694040
मुंबई: 022-22694040
नागपुर: 7757912790

यह भी पढ़ेंः UP Police Exam Dates: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा नई डेट का एलान, जानें- कब-कब है एग्जाम

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed