आखिरी चरण की वोटिंग से पहले राजा भैया का बड़ा बयान, कहा- मोदी जी बनाने जा रहे हैं सरकार
देवघर, बीएनएम न्यूज: यूपी की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) ने इस बार प्रतापगढ़ और कौशाम्बी लोकसभा सीट पर न तो अपने प्रत्याशी उतारे थे और न ही दूसरे किसी दल को अपना समर्थन दिया था। उन्होंने अपने समर्थकों को फ्री हैंड देकर अपने हिसाब से वोटिंग करने के लिए कहा था। चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले राजा भैया का बड़ा बयान आया है
राजा भैया ने कहा है कि मोदी जी सरकार बनाने जा रहे हैं। झारखंड के देवघर पहुंचे राजा भैया ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dudey) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा में कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। न ही किसी की पार्टी को समर्थन दिया है। अपने कार्यकर्ताओं को फ्री छोड़ दिया है। सब अपने मन से मतदान कर रहे हैं। हम देश में नहीं घूम रहे हैं, लेकिन मोदी जी सरकार बनाने जा रहे हैं।
आज बाबा धाम में दर्शन-पूजन के उपरांत माननीय श्री राजा भइया @JSDL_Official जी ने अपने मित्र व गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सांसद श्री निशीकांत दुबे @nishikant_dubey जी के समर्थन में प्रेस वार्ता कर अपने सभी समर्थकों व प्रशंसकों को उन्हें पुन: जिताने का दायित्व सौंपा। pic.twitter.com/Ph0WpswOyK
— Jansatta Dal Loktantrik (@JSDL_Official) May 29, 2024
भाजपा सांसद विनोद सोनकर से नाराज हैं राजा भैया
यूपी में राजा भैया के प्रभाव वाली दो सीटों कौशाम्बी और प्रतापगढ़ पर वोटिंग हो चुकी है। इन सीटों पर पहले माना जा रहा था कि वो अपनी पार्टी से उम्मीदवार उतारेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को अपने हिसाब से वोट करने के लिए कहा था। हालांकि, बाद में कौशाम्बी से सपा उम्मीदवार पुष्पेंद्र सरोज ने दावा किया था कि उन्हें राजा भैया का आशीर्वाद मिल चुका है। बताया गया कि राजा भैया कौशाम्बी से भाजपा सांसद और उम्मीदवार विनोद सोनकर से नाराज हैं।
राजा भैया ने 2018 में बनाई थी जनसत्ता दल
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन साल 2018 में किया था, जिसके बाद पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। राजा भैया ने पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी को प्रतापगढ़ से और कौशाम्बी सीट से पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार को उतारा था। हालांकि अक्षय प्रताप चौथे और शैलेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर रहे थे। इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। जिनमें कुंडा और बाबागंज सीटों पर जीत मिली। राजा भैया कुंडा से 7वीं और विनोद सरोज बाबागंज सीट से चौथी बार विधायक बने।
यूपी में आखिरी चरण में 13 सीटों पर वोटिंग
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग होगी। इन सीटों में घोसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं। 2019 के चुनाव में इनमें से केवल दो सीटों घोसी और गाजीपुर पर बीजेपी नहीं जीत पाई थी।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन