Rajasthan Bandh: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से राजस्थान में तनाव, स्कूल- कालेज सहित दुकानें भी बंद, आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर

जयपुर, BNM News: Sukhdev Singh Gogamedi Murder News, Rajasthan Bandh: राजपूत करणी सेना के राजस्थान अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में दिनदहाड़े हत्या से पूरा राजपूत समाज आक्रोशित है। राजधानी जयपुर में प्रदेश और देश भर से राजपूत नेता पहुंच रहे हैं। जयपुर समेत पूरे राजस्थान में बुधवार को बंद का आह्वान किया गया है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत दो लोगों की हत्या के बाद से आज राजस्थान में तनाव का माहौल है। प्रदेश भर में सर्व समाज समेत अन्य कई समाज के प्रतिनिधियों ने पूरे प्रदेश में बंद (Rajasthan Bandh )का आह्वान किया है। इस आह्वान का असर दिखना शुरू हो गया है। प्रदेश भर के अधिकतर जिलों में स्कूल कॉलेज बंद (School Collage Closed) होने की सूचनाएं आ रही हैं।

स्कूली छात्रों के परिजनों को बंद का मैसेज देर रात से ही भेजा जा रहा है, यहां तक की कई स्कूलों में शिक्षकों तक को नहीं बुलाया गया है। इस बीच डीजीपी उमेश मिश्रा ने आज प्रदेश भर में जनता से शांति की अपील की है। साथ ही प्रदेश भर में पुलिस की तमाम एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। पूरे प्रदेश भर में अस्सी हजार से भी ज्यादा पुलिसकर्मी आज सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं। इस बीच देर रात दो आरोपियों के अरेस्ट होने की जानकारी मिल रही है।

स्कूल-कॉलेज बंद, सर्व समाज ने किया आह्वान

राजस्थान के राजपूत समाज के साथ ही सर्व समाज के संगठनों ने इस हत्याकांड की निंदा की है। सर्व समाज की ओर से जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल के बाहर धरना जारी है। धरना स्थल से ही सर्व समाज की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है। जयपुर में शिक्षण संस्थानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की ओर से भी इस बंद को समर्थन देते हुए बंद की सूचना दी गई है। स्कूलों की ओर से बुधवार को बंद की सूचनाएं दी जा रही हैं। गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद कोटा में भारी गुस्सा देखने को मिला है। श्री करणी सेना के सदस्यों ने एसपी दफ्तर परिसर में घुसकर प्रदर्शन किया है। अपराधियों का एकाउंटर करने, उनके और सहयोगियों के घर तोड़ने की करणी सेना मांग की। इस संबंध में कोटा एसपी को श्री करणी सेना ने अपना मांग पत्र दिया।

जैसलमेर मे विरोध प्रदर्शन

जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं व राजपूत समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला है। कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। हत्यारों को फांसी देने की मांग की जा रही है। सुखदेव सिंह अमर रहे के नारों के साथ हनुमान चौराहा पर टायर जला किया विरोध प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान शहर में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। एसपी विकास सांगवान भी विरोध प्रदर्शन पर नजर बनाए रखी है। राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर सिरोही में विरोध प्रदर्शन किया गया है। हत्याकांड के विरोध में जिले में कई जगह बुधवार को बंद का आह्वान किया गया है। माउंट आबू में बंद का आह्वान किया गया है। व्यापारिक संगठनों से सहयोग की अपील की गई है।

भीलवाड़ा में राजपूत समाज में रोष

भीलवाड़ा में सुखदेव सिंह गोगामेडी की  हत्या के बाद राजपूत समाज में रोष है। हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाने की मांग हत्या के विरोध में आज सुबह 11 बजे  भीलवाड़ा बंद किया जाएगा। जिले भर में हत्या का जमकर विरोध हो विरोध रहा है। कुम्भा सर्किल पर धरना और प्रदर्शन होगा।

धौलपुर में व्यापार संघ का भी  बंद को समर्थन

राष्ट्रीय राजपूत महासभा के आह्वान पर आज धौलपुर के सरमथुरा बंद है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सर्व समाज-हिन्दू संगठनों ने बंद का आह्वान किया, व्यापार संघ का भी  बंद को समर्थन है। दोपहर 12 बजे राज्यपाल के नाम SDM को ज्ञापन देंगे। हत्यारे को फांसी सहित एनकाउंटर की मांग है। देर रात सोशल मीडिया पर हुई बंद की हुई घोषणा का बाजारों में असर दिख रहा है।

डूंगरपुर में प्राइवेट स्कूल भी बंद

जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर डूंगरपुर -सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामला  प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी दिया बंद को समर्थन आज जिले के सभी प्राइवेट स्कूल में रहेगी छुट्टी अल सुबह स्कूल पहुंचे बच्चे वापस घर लौटे आज डूंगरपुर मुख्यालय सहित कई बड़े कस्बे भी है बंद राजपूत समाज, सर्व समाज के आव्हान पर है बंद।

डीजीपी ने की शांति बनाए रखने की अपील

डीजीपी के मुताबिक, आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की ओर से सख्त नाकेबंदी कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने लोगों से धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया, इस घटना की रोहित गोदारा गैंग ने जिम्मेदारी ली है। इसे ध्यान में रखते हुए पड़ोसी जिलों और बीकानेर संभाग में भी बदमाशों के संपर्क वाले लोगों को चिन्हित कर लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पड़ोसी राज्य हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से स्वयं बात कर उनसे सहयोग मांगा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता मिलेगी।

You may have missed