Book On Pranab Mukherjee: प्रणब मुखर्जी ने राहुल गांधी को लेकर कही थी ये बात, बेटी शर्मिष्ठा का किताब में दावा

नई दिल्ली, एजेंसी: दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की आगामी किताब से सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई है। शमिष्ठा ने अपनी किताब ‘In Pranab, My Father: A Daughter Remembers’ में दावा किया कि एक बार उनके पिता प्रणब दा ने कहा था कि राहुल गांधी बहुत विनम्र और सवालों से भरपूर हैं। लेकिन उनका मानना था कि राहुल गांधी को अभी राजनीतिक रूप से परिपक्व होना बाकी है। किताब में इस बात का जिक्र किया गया है कि राहुल गांधी राष्ट्रपति भवन में प्रणब दा से मुलाकात करते रहते थे। हालांकि इन मुलाकातों की संख्या ज्यादा नहीं है। प्रणब मुखर्जी ने उन्हें कैबिनेट में शामिल होने और सरकार में कुछ प्रत्यक्ष अनुभव हासिल करने की सलाह दी। लेकिन राहुल ने इस सलाह पर ध्यान नहीं दिया। किताब में इस बात का भी जिक्र है कि 25 मार्च 2013 को एक दौरे पर प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि राहुल गांधी की कई मामलों में रुचि है, लेकिन वे एक विषय से दूसरे विषय पर बहुत तेजी से आगे बढ़ते हैं।

‘वह मुझे पीएम नहीं बनाएंगी’

शर्मिष्ठा ने अपनी किताब में लिखा कि प्रणब मुखर्जी से 2004 में उनके प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं के बारे में पूछा, तो उन्होंने रहस्यमय तरीके से जवाब दिया कि नहीं, वह मुझे पीएम नहीं बनाएंगी।’  2021 में राजनीति से संन्यास लेने वाली पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा ने अपनी किताब में अपने पिता के उल्लेखनीय जीवन की झलक पेश की है। शर्मिष्ठा इस बात पर जोर देती हैं कि प्रणब मुखर्जी के मन में उन्हें प्रधानमंत्री न चुने जाने को लेकर सोनिया गांधी के प्रति कोई नाराजगी नहीं थी। साथ ही मनमोहन सिंह के प्रति भी उनके मन में कोई शत्रुता नहीं थी।

‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह होंगे’

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने किताब में लिखा है कि मुझे कुछ दिनों तक बाबा (प्रणब मुखर्जी) से मिलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि वह बहुत व्यस्त थे, लेकिन मैंने उनसे फोन पर बात की। मैंने उनसे उत्साहित होकर पूछा कि क्या वह प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उनका दो टूक जवाब था, ‘नहीं, वह मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगी’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह होंगे। पुस्तक का प्रकाशन ‘रूपा प्रकाशन’ ने किया है। मुखर्जी ने भारत के वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया। वह विदेश, रक्षा, वित्त और वाणिज्य मंत्री बने। वह भारत के 13वें राष्ट्रपति (2012 से 2017) थे। प्रणब मुखर्जी का 31 अगस्त, 2020 को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

You may have missed