Rajasthan CM: दीया कुमारी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, वसुंधरा पहुंची दिल्ली, कयासों का दौर जारी

नई दिल्ली/जयपुर, बीएनएम न्यूज। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रही कसरत के बीच प्रदेश के नेता दिल्ली में सक्रिय हैं। नव निर्वाचित भाजपा विधायक दीया कुमारी ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार रात दिल्ली पहुंच गई थीं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अपनी बहू से मिलने आई हैं। उनका गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाक़ात का कार्यक्रम बताया जा रहा है। केंद्रीय नेतृत्व ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में कई सांसदों को मैदान में उतारा था। इनमें दीया कुमारी भी शामिल थीं। बुधवार को उन्होंने सांसद पद से त्याग-पत्र देने के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान वह किरोड़ी लाल मीणा के साथ दिल्ली में नड्डा से मिलीं। उनकी मुलाकात को लेकर राजनीति के गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। कुछ लोग उनकी इस मुलाकात को मुख्यमंत्री पद की दावेदारी से जोड़ कर देख रहे हैं।

भाजपा विधायकों को निर्वाचन क्षेत्रों में भेजा

राजस्थान में नये मुख्यमंत्री को लेकर फैसला होने में अभी एक-दो दिन ओर लग सकते हैं। ऐसे में प्रदेश संगठन ने विधायकों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाने के लिए कहा है। विधायकों से कहा गया है कि विधायक दल की बैठक से एक दिन पहले उन्हे सूचना दे दी जाएगी। जानकारी के अनुसार रविवार तक विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है। पार्टी आलाकमान की ओर से केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में जयपुर पहुंचेंगे और फिर वापस दिल्ली पहुंचकर रिपोर्ट देंगे । उसके बाद संसदीय बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

संसद की सदस्यता से इस्तीफा दिया

उधर सांसद बने तीन नव निर्वाचित विधायकों राज्यर्धन सिंह राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा और दीया कुमारी ने बुधवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। राठौड़ और दीया कुमारी लोकसभा एवं मीणा राज्यसभा सांसद हैं। इस्तीफा देने के बाद तीनों सांसदों ने अन्य सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पीएम मोदी ने इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से चर्चा की। नड्डा ने प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी व प्रदेश संगठनात्मक मामलों के प्रभारी अरुण सिंह के साथ बैठक की ।

You may have missed