फायरिंग विवाद में जज के सामने पिस्टल रखकर किया सरेंडर, कहा- उसे डर है कहीं …
उदयपुर, बीएनएम न्यूज। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर पिछले दिनों हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी जज के सामने पहुंचा और कोर्ट के समक्ष पिस्टल रखकर सरेंडर कर दिया। युवक की इस हरकत से अधिकारी, सुरक्षाकर्मी सभी एकदम सकपका जाते हैं। इस घटना से कोर्ट में हड़कंप मच गया। जज बोले उठे, ऐसे तो तुम जज को भी गोली मार सकते हैं।
हवाई फायरिंग करने वाला आरोपी ने कहा, उसे डर था पुलिस कर ना दें एनकाउंटर
वाकया प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय स्थित अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों से जुड़ी अदालत का है। एक दिन पहले हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला सलमान नामक युवक अचानक अदालत में दाखिल हुआ और जज के सामने पिस्टल निकालकर रख दी। हाथ ऊपर उठाकर बोला कि वह सरेंडर करने आया है। बाद में उसकी बात सुनने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस आरोपी सलमान को जब हिरासत में लेकर थाने लेकर जा रही थी। तब उसने मीडिया से कहा कि वह डर गया था। पुलिस उसका एनकाउंटर न कर दे, इसलिए उसने जज के सामने सरेंडर की कोशिश की थी।
हवाई फायरिंग के मामले में फरार था सलमान
प्रतापगढ़ के एसपी अमित कुमार ने बताया कि युवक 28 वर्षीय सलमान है, जो प्रतापगढ़ के मालवा कॉलोनी में रहता है। सलमान शहर के कच्ची बस्ती में मांस-मच्छी बेचता है। रविवार को सलमान का एक अन्य मछली विक्रेता अकील मोहम्मद कुरैशी के साथ विवाद हुआ था। विवाद को लेकर रविवार को ही रात दस बजे सलमान ने अकील को डराने के लिए हवाई फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद अकील ने पुलिस को शिकायत की थी, जिसके बाद सलमान फरार था। सोमवार को अचानक सलमान कोर्ट में पिस्टल लेकर पहुंच गया था। इस घटना का कोर्ट रूम के अंदर का वीडियो भी वायरल हो रहा है। अदालत के निर्देश पर आरोपी सलमान को जेल भेज दिया गया।