रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी करेंगे ईको फ्रेंडली शादी, क्या होगा और क्या नहीं सामने आईं ये डिटेल्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी करने जा रहे हैं
नई दिल्ली, BNM News: बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और एक्टर फिल्म मेकर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) जल्द ही शादी करने वाले हैं। इनकी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस शादी को लेकर लंबे समय से बातें चल रही थीं फाइनली जब कार्ड सामने आया तो इस कपल के फैन्स को भी तसल्ली हो गई। इस कपल की शादी घर परिवार और फैन्स के लिए तो खास है ही जैसे हर शादी खास होती है लेकिन इसके अलावा कुछ और बातें भी हैं जो इस शादी को खास और यादगार बनाती हैं। जैकी और रकुल ने एक पहल की है जो हमारे पर्यावरण के लिहाज से बहुत ही अहम है। रकुल और जैकी ने इस बात का खास खयाल रखा है कि शादी ईको फ्रेंडली हो। मतलब ये कि इससे पर्यावरण को कोई नुकसान ना हो।
शादी में नहीं होगी आतिशबाजी
इसकी तरफ सबसे पहला कदम ये था कि सभी मेहमानों को रकुल और जैकी के ई-इन्वाइट भेजे गए। दोनों ने किसी को भी फिजिकल इनविटेशन नहीं भेजा। फिजिकल यानी जैसे गिफ्ट हैम्पर्स के साथ जो बड़े बड़े कार्ड भेजे जाते हैं। इसके अलावा उनकी शादी में कोई आतिशबाजी कोई पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे।
शादी के बाद पेड़ लगाएंगे रकुल और जैकी
इस बीच, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी कार्बन फुटप्रिंट को मापने जा रहे हैं, जो उनकी शादी के फेस्टिवल्स से शुरू होगा, और फिर वे पदचिह्न के अनुसार पेड़ लगाएंगे। अपनी शादी के बाद रकुल और जैकी उस पदचिह्न को मापेंगे, जो उन्हें बताएंगे कि कितने पेड़ लगाने की जरूरत है। फिर शादी के बाद वे दोनों ऐसा करेंगे।
किस डिजाइनर के कपड़े पहनेंगे रकुलप्रीत और जैकी
जैकी और रकुल ने कार्बन फुटप्रिंट का पता लगाने वाले लोगों को अपने साथ लाने का फैसला किया है। दोनों शादी समारोह के बाद या उसके कुछ समय बाद पेड़ लगाएंगे। उनकी शादी के प्री-फेस्टिवल 19 फरवरी से शुरू होंगे। इस कपल के शादी के जोड़े को लेकर अलग-अलग मीडिया पोर्टल्स पर अलग-अलग खबरें चल रही हैं। बताया जा रहा है कि रकुल और जैकी अपने डी-डे के लिए सब्यसाची क्रिएशन या मनीष मल्होत्रा के डिजाइन को चुन सकते हैं।