Ranbir Kapoor ने केक पर उड़ेली शराब, आग लगाकर बोले- ‘जय माता दी’, थाने पहुंचा मामला

मुंबई, BNM News। Complaint Against Ranbir Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर क्रिसमस पार्टी को लेकर मुश्किलों में घिर गए हैं। दरअसल, क्रिसमस के मौके पर कपूर खानदान ने हर साल की तरह क्रिसमस पार्टी रखी जाती है। इस पार्टी में पूरा कपूर खानदान और इससे जुड़े लोग दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर इस पार्टी का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें रणबीर पूरे परिवार के साथ एंजॉय करते नजर आए थे। इसी दौरान रणबीर केक में शराब डालकर आग लगाते दिखे थे। फिर रणबीर ‘जय माता दी’ भी बोलते हैं। ऐसा करने पर रणबीर की आलोचना शुरू हो गई और अब ये मामला थाने पहुंच गया है।

एक वकील ने दर्ज कराई शिकायत

एक वकील ने रणबीर कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उनका कहना है कि रणबीर ने जिस तरह केक के ऊपर शराब डाली, आग लगाई और फिर जय माता दी बोलकर केक काटा, उससे कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसी वीडियो के आधार पर वकील ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

धार्मिक भावनाओं को आहत करने के कारण दर्ज हो मुकदमा

वकील की मांग है कि अभिनेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। उनके खिलाफ 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर किसी शब्द का इस्तेमाल करना), सेक्शन 29ए (धार्मिक भावनाओं का अपमान करने और ठेस पहुंचाने) और 500 (मानहानि) के अंतर्गत केस दर्ज कराने की मांग की है. हालांकि, पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया है।

रणबीर की फिल्म ‘एनिमल’ रही काफी चर्चाओं में

रणबीर पिछले कुछ दिनों से फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर भी चर्चा में घिरे थे। जहां कई लोगों को ये फिल्म पसंद आई तो कई ने इसे महिला विरोधी और हिंसात्मक फिल्म बताया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल मचाया। इसके बाद रणबीर अपनी बेटी राहा का चेहरा सामने लाकर सुर्खियों में रहे। हाल में रणबीर-आलिया ने अपनी बेटी को लोगों के सामने लाए थे, जिसे देखने के बाद लोग राहा की क्यूटनेस और नीली आंखों पर फिदा हो चुके हैं। लोग उसके जरिये दादा ऋषि कपूर और राज कपूर को याद कर रहे हैं।

You may have missed