Lok Sabha Election: रवि किशन ने गोरखपुर लोकसभा सीट से किया नामांकन, बोले- इस बार टूटेंगे सभी रिकॉर्ड

गोरखपुर, बीएनएम न्यूजः गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन (Ravi Kishan) ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने पत्नी प्रीती किशन के साथ गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। रवि किशन के साथ नामांकन के समय पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह, कौड़िया ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव के साथ एक और प्रस्तावक थे।

नामांकन के बाद रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर की जनता के आशीर्वाद से हमने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस बार चुनाव में जनता भारी मतों से विजयी बनाकर पिछली बार के सभी रिकॉर्ड को तोड़ देगी। रवि किशन ने कहा- यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे नामांकन दाखिल करने का मौका मिल रहा है। काशी के बाद गोरखपुर हॉट सीट है। देश-दुनिया की निगाहें गोरखपुर पर है। यहां से आइएनडीआइ अलायंस ने सपा नेता काजल निषाद को मैदान में उतारा है। सातवें चरण में 1 जून को गोरखपुर में वोटिंग होगी।

गोरखपुर में अंतिम चरण में एक जून को मतदान

गोरखपुर में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। गोरखपुर में अंतिम यानी सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा। सातवें चरण के लिए 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बसपा प्रत्याशी जावेद सिमनानी सहित चार प्रत्याशियों ने जहां अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

वहीं, आज शुक्रवार को गोरखपुर, बांसगांव, महराजगंज लोकसभा क्षेत्र में नामांकन होगा। इस दौरान कमलेश पासवाल और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी अपना नामांकन करेंगे। बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद भी आज नामांकन करेंगे।

रवि किशन के पक्ष में जनसभा करेंगे सीएम योगी

सीएम योगी रवि किशन के पक्ष में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गठबंधन से सपा प्रत्‍याशी काजल निषाद भी आज नामांकन दाखिल करेंगी। काजल निषाद के चुनाव प्रचार में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आ सकते हैं। उम्‍मीद है कि वे चुनावी रथ लेकर गोरखपुर के लोगों के बीच काजल के प्रचार के लिए पहुंचेंगे।

चौरीचौरा में होगी जनसभा

हालांकि, कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद ने बताया कि नामांकन के बाद चौरीचौरा में माईधीआ (रामलीला मैदान) में दोपहर 12 बजे से जनसभा होनी थी। लेकिन, किन्हीं वजहों से जनसभा स्थगित हो गई है। अब यह जनसभा 14 मई को होगी। इस जनसभा में शामिल होने कई बड़े नेताओं को आना था।

यह भी पढ़ेंः 15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों को पता नहीं लगेगा… नवनीत राणा के बयान पर मचा बवाल

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed