Terrorist Attack: बारामुला में आतंकियों ने पुलिस के रिटायर्ड अधिकारी की गोली मारकर हत्या की, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

बारामुला, BNM News: Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। आतंकवादियों ने बारामूला के गैंटमुल्ला, शीरी में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी (Mohd Shafi) की गोली मारकर हत्या कर दी है। मोहम्मद शफी जब मस्जिद में अज़ान दे रहे थे तो इस आतंकियों ने यह कायराना हरकत की और उन्हें गोली मार दी। इस दौरान शफी घायल हो गए बाद में उनकी मौत हो गई। इस आतंकी हमल के तुरंत बाद ही सुरक्षाबलों पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है और लोगों को इस इलाके से दूर रहने की सलाह दी गई है।

राजौरी में हुआ था आतंकी हमला

आपको बता दें कि बीते गुरुवार को राजौरी में आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हुए। पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने घात लगाकर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी ली। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पुंछ के थानामंडी-सूरनकोट क्षेत्र में डेरा की गली में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया था जो आज चौथे दिन भी जारी है।

घात लगाकर किया था हमला

राजौरी,पुंछ आतंकी हमले में 3 से 4 आतंकवादी शामिल रहे थे। यह हमला डेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर किया गया। जिस तरह हमले को अंजाम दिया गया है, ऐसा लगता है कि आतंकियों ने हमले को अंजाम देने से पहले रेकी की थी और खुद पहाड़ी के ऊपर चले गए और फिर वहां से सेना के दो वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

You may have missed