Rewari News: रेवाड़ी के इन स्कूलों को पीएमश्री का दर्जा मिला तो जानें कैसे सुधर गया रिजल्ट
नरेन्द्र सहारण, रेवाड़ी: Rewari News: अकसर लोगों के मन में यही धारणा बनी हुई है कि सरकारी विद्यालयों के परीक्षा परिणाम कमजोर रहे होंगे। जिले में चल रहे पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों ने लोगों की इस धारणा को बदलने का कार्य किया है। करीब एक साल पहले पीएम श्री का दर्जा पाने वाले जिले के पांच विद्यालयों ने न केवल मूलभूत सुविधाओं में सुधार किया है, बल्कि हाल ही में जारी हुए बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सुधार करते हुए सभी को चौंका दिया है। सरकारी विद्यालयों के परीक्षा परिणाम में हो रहे सुधार से लोगों में फिर से राजकीय विद्यालयों के प्रति विद्यार्थियों व अभिभावकों का विश्वास कायम होने लगा है। जोकि निजी विद्यालयों की चकाचौंध में कहीं न कहीं कमजोर पड़ने लगा था। जिले में चल रहे पांचों पीएम श्री विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत के करीब रहा है, जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है।
पहली बार रहा-शत प्रतिशत परिणाम
पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी के प्राचार्य धर्मबीर यादव के अनुसार उनके विद्यालय का परीक्षा परिणाम पहली बार शत प्रतिशत रहा है जोकि अपने आपमें ही एक बड़ी उपलब्धि है। तीनों संकायों की सभी 155 छात्राएं उत्तीर्ण हुई है। विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर मेधा सूची में नाम दर्ज कराने वाली छात्राओं काे सम्मानित किया गया।
इस साल तीन नए विद्यालयों को मिला है पीएम श्री का दर्जा
जिले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कापड़ीवास, खोरी, पाल्हावास तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी व राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बावल को पहले ही पीएम श्री का दर्जा मिला हुआ है। इन विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार भी किया जा चुका है, वहीं कुछ कार्य चल भी रहे हैं। इसके अलावा जिले के तीन विद्यालयों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिठवाना, गुर्जर माजरी व आकेड़ा को भी इस साल पीएम श्री का दर्जा दिया गया है। इन विद्यालयों में भी सुविधाओं के विस्तार को लेकर योजना तैयार की जा रही है। मुख्यालय से बजट मिलते ही सुविधाओं के विस्तार का कार्य आरंभ हो जाएगा।
स्कूल का नाम बारहवीं कक्षा में इस साल का परिणाम बारहवीं में पिछले साल का परिणाम
पीएम श्री रावमावि कापड़ीवास 98.51 प्रतिशत 97.05 प्रतिशत
पीएम श्री राकवमावि रेवाड़ी 100 प्रतिशत 87 प्रतिशत
पीएम श्री रावमावि खोरी 100 प्रतिशत 100 प्रतिशत
पीएम श्री रावमावि पाल्हावास 100 प्रतिशत 92.86 प्रतिशत
पीएम श्री रावमावि बावल 100 प्रतिशत 78 प्रतिशत
परिणाम को और बेहतर करने का प्रयास
जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह खनगवाल ने कहा कि पीएम श्री विद्यालयों के साथ ही हमारे बाकी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम भी बेहतर रहा है। परिणाम को और बेहतर करने के लिए हमने अभी से प्रयास आरंभ कर दिए हैं। पूरी कार्ययोजना बनाकर आगामी परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों की तैयारी कराई जाएगी।
Tag- Haryana News, Rewari News, HBSE Result 2024, Haryna Class 12 result, Haryana HBSE 12th Result 2024, PMShri School
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन