Road Accident: छत्तीसगढ़ में शादी से लौट रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत

जांजगीर-चांपा, BNM News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शादी से लौट रही कार को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें दुल्हन और दूल्हे समेत पांच लोगों की मौत(Bride Groom Dies Road Accident) हो गई। कार रामगढ़ से अकलतरा की ओर जा रही थी। घटना मुलमुला थाना के पकरिया जंगल की है। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना इमरजेंसी सर्विस डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी कार से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। डायल 112 एंबुलेंस उन्हें लेकर रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। शवों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के मुताबिक मृतक शादी में शामिल होकर बलौदा लौट रहे थे। ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

इस हादस के बाद शादी का पूरा खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया. दूल्हा-दुल्हन दोनों के परिवार में शोक छा गया. परिवार में जहां कल तक शहनाई बज रही थी, वहां आज सन्नाटा पसरा हुआ है. भीषण सड़क हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ गई. हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. मृतकों को पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है

You may have missed