Bhagwant Mann: मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी ने लगाए पिता पर गंभीर आरोप, दारु पीकर जाते हैं गुरुद्वारे
नई दिल्ली, BNM News: Bhagwant Mann’s daughter Seerat Kaur-पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर ने अपने पिता पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मेरे पिता शराब पीकर गुरुद्वारा जाते हैं। वह तीसरे बच्चे के बाप बनने वाले हैं। शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने शनिवार को सीरत कौर का वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाया। विवादास्पद वीडियो में सीरत कौर को अपने पिता भगवंत मान के खिलाफ आरोप लगाते देखा जा सकता है। सीरत ने कहा कि भगवंत मान ने उन्हें और उनके भाई की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। वीडियो में सीरत ने पूछा कि यदि कोई व्यक्ति माता-पिता की जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर सकता है, तो उसे पंजाब को चलाने की जिम्मेदारी कैसे सौंपी जा सकती है?
वीडियो की शुरुआत में सीरत कहती हैं कि वो इस वीडियो में उन्हें सिर्फ सीएम साहब या मिस्टर मान कहकर बात करुंगी। मेरे मुंह से पापा सुनने का हक वो काफी पहले ही खो चुके हैं। मेरे इस वीडियो बनाने का कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। मैं सिर्फ यही चाहती हूं कि मेरी कहानी भी सबके सामने आए। आज तक जो भी लोगों ने जो भी सुना है वो सिर्फ सीएम साहब के मुंह से ही सुना है, अब मेरी बात भी सुन ली जाए।
इस वीडियो के सामने आने के बाद पंजाब की राजनीति में बवाल मच गया है। शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भगवंत मान की बेटी के इस वीडियो को पत्रकारों के सामने रखा। 05 मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में सीरत कौर लगातार अपने पिता भगवंत मान पर आरोपांं की बौछार करती दिखाई और सुनाई दे रही हैं। मजीठिया ने कहा कि जो लोग अपने बच्चों की देखभाल और परवरिश नहीं कर सकते, वो भरोसे के लायक नहीं है। वो राज्य के हितों के लिए कैसे काम करेंगे !
गर्भवती हैं भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर
वीडियो में सीरत कौर ने बताया कि उनके पिता तीसरे बच्चे के बाप बनने वाले हैं। उन्होंने बताया कि यह जानकारी उन्हें पिता के आसपास के लोगों से मिली है। सीरत ने कहा कि उनके पिता की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने उन्हें और उनके भाई को दरकिनार कर दिया है। डॉ. गुरप्रीत कौर गर्भवती हैं। सीरत ने सवाल किया कि जिस व्यक्ति ने अपने दो जवान बच्चों को छोड़ दिया है उसे तीसरा बच्चा पैदा क्यों पैदा करना चाहिए?
कौन हैं भगवंत मान की बेटी सीरत
सीरत कौर वर्तमान में 23 साल की है, उनका पूरा बचपन पंजाब में बिता था। फिर साल 2015 में वो अपनी मां और भाई के साथ अमेरिका चली गई, जहां वो वाशिंगटन में रह ही। उन्होंने वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की। सीरत को पंजाबी, हिन्दी, अंग्रेजी और इतालवी भाषा पर काफी अच्छी पकड़ है। वो ये चारों भाषाएं न सिर्फ पढ़-लिख सकती है बल्कि फ्ल्यूटली बोल भी सकती हैं। सीरत साल 2017 के एपी स्कॉलर अवार्ड और साल 2020 डीन लिस्ट भी जीत चुकी हैं।
माता-पिता के तलाक पर बोली सीरत
इस वीडियो में सीरत में अपने माता-पिता के तलाक मुद्दे को उठाया। सीरत ने कहा कि सीएम मान ने अपने तलाक की जो कहानी लोगों को सुनाई है वो सच्चाई से बिल्कुल अलग है। सीएम मान ने बताया कि उनकी पूर्व पत्नी और मेरी मां ने उन्हें राजनीति में आने की वजह से तलाक दिया था। ऐसा नहीं है उन दोनों तलाक कई सारे कारणों की वजह से हुआ था, जिसकी एक अलग कहानी जो सिर्फ मेरी मां बता सकती हैं। लेकिन कुछ कारण है जो मुझे पता है।
भाजपा नेता बग्गा ने केजरीवाल से मांगा जवाब
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से आरोपों पर बोलने को कहा। भगवंत मान की बेटी द्वारा भगवंत मान पर लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं। चाहे भगवंत मान द्वारा अपने बेटे को सीएम हाउस में घुसने से रोकना हो या शराब के नशे में गुरुद्वारा और विधानसभा जाना हो या शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ गलत हरकत करना हो। अरविंद केजरीवाल क्या आप इन आरोपों पर बोलेंगे या चुपचाप भगवंत मान के साथ रेत में पैसे खाते रहेंगे? बग्गा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया है।