Rohit Sharma: रोहित शर्मा का स्टार स्पोर्ट्स पर फूटा गुस्सा, हिटमैन को चुभ गई चैनल की ये बात

नई दिल्ली, एजेंसी : Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने आइपीएल के के टीवी प्रसारक पर निजता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘एक्सक्लूसिव’ व ‘व्यूज’ के चक्कर में एक दिन प्रशंसकों, क्रिकेटरों और क्रिकेट के बीच का विश्वास खत्म हो जाएगा। रोहित ने उनके और केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर के बीच बातचीत का वीडियो प्रसारित होने पर निराशा जताई थी। इस वीडियो में वह मुंबई इंडियंस के साथ अपने भविष्य पर बात करते नजर आ रहे थे।

यह निजता का उल्लंघन है

रोहित शर्मा ने एक्स पर लिखी पोस्ट में स्टार स्पोटर्स पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे मना करने के बावजूद चैनल ने मेरी बातचीत को न सिर्फ रिकार्ड किया बल्कि प्रसारित भी कर दिया। यह निजता का उल्लंघन है। क्रिकेटरों की जिंदगी में इतना दखल हो रहा है कि कैमरा हर कदम पर पीछा करता है। चाहे हम निजी तौर पर अपने दोस्तों, साथी खिलाड़ियों से अभ्यास या मैच के दिन बात कर रहे हों।

आडियो बंद करने का अनुरोध किया था

रोहित ने नायर से बातचीत के दौरान प्रसारकों से आडियो बंद करने का अनुरोध किया था। यह बातचीत 11 मई को मुंबई और केकेआर के बीच आइपीएल मैच से पहले हुई थी। विवाद के बाद केकेआर की इंटरनेट मीडिया टीम ने भी वह वीडियो हटा दिया था। इसके बाद 17 मई को रोहित लखनऊ सुपरजायंट्स के विरुद्ध मुंबई के मैच से पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी धवल कुलकर्णी से बातचीत कर रहे थे। बातचीत की रिकार्डिंग करते देख उन्होंने हाथ जोड़कर प्रसारकों से आडियो बंद करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा था कि भाई आडियो बंद करो, पहले ही एक आडियो ने मेरा वाट लगा दिया है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 विश्व कप खेलेगी। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की कप्तानी से आइपीएल के इस सत्र में उन्हें हटाकर हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी गई लेकिन टीम अंतिम स्थान पर रहकर प्लेआफ में जगह नहीं बना सकी।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed