रोहित शर्मा ने 11 पारी के बाद वनडे में जड़ा शतक, इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर भारत ने सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

कटक,बीएनएम न्‍यूज: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 पारियों से शांत रोहित शर्मा (119) के बल्ले ने रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के विरुद्ध जमकर आग उगली। रोहित लंबे समय बाद अपने पुराने हिटमैन अंदाज में दिखे और पहले केवल 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और फिर 76 गेंदों में वनडे में अपना 32वां शतक पूरा किया। कुछ इसी अंदाज में रोहित ने दिल्ली में 2023 विश्व कप में अफगानिस्तान के विरुद्ध भी बल्लेबाजी की थी, जिसमें तब भी 30 गेंद में ही अर्धशतक लगाया और फिर 131 रन शतकीय पारी खेली थी। यह अंतिम बार था, जब रोहित ने वनडे क्रिकेट में शतक लगाया था।

करीब 16 महीने रोहित के बल्ले से आए शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 305 रन का लक्ष्य रखा था और भारत ने 44.4 ओवर में 308 रन बनाकर जीत दर्ज की।

Image

कटक में छाए रोहित शर्मा

पिछले वर्ष न्यूजीलैंड के विरुद्ध बेंगलुरु में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 52 रन बनाने के बाद रोहित ने 11 अंतरराष्ट्रीय पारी खेलीं और 2, 8, 0, 11, 18, 6, 3, 10, 9, 2 और 2 रन बनाए। इसमें न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन टेस्ट, आस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन टेस्ट और इंग्लैंड के विरुद्ध एक वनडे शामिल है। इस दौरान रोहित ने आस्ट्रेलिया में पीएम एकादश के विरुद्ध केवल तीन रन बनाए और रणजी ट्राफी में जम्मू-कश्मीर के विरुद्ध तीन और 28 रन ही बना पाए थे, लगातार फ्लाप रहने के बाद उनके वनडे टीम में बने रहने पर प्रश्न खड़े किए जा रहे थे। रोहित की खराब फार्म चैंपियंस ट्राफी से पहले टीम प्रबंधन के लिए बड़ी चिंता बनी हुई थी, लेकिन कटक में रोहित ने न सिर्फ शतकीय पारी खेलकर बता दिया कि उन्हें इतनी आसानी से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आज भी अपना दिन होने पर वह क्या कर सकते हैं।

रोहित ने इंग्लिश की बेकार गेंदबाजी का जमकर फायदा उठाया और अपनी शतकीय पारी में छह छक्के और नौ चौके जड़े। उन्होंने चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया तो छक्के के साथ शतक लगाया। भारतीय कप्तान ने उपकप्तान शुभमन गिल (60) के साथ मिलकर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई और 10 ओवर में ही दोनों ने 77 रन ठोक दिए थे। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 136 रन की साझेदारी हुई। शुभमन ने 45 गेंदों में वनडे में अपना 15वां अर्धशतक लगाया।

 

गेल को छोड़ा पीछे

 

इस मुकाबले में रोहित ने वनडे में छक्कों के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया। इस मैच से पहले रोहित और गिल के बराबर 331 छक्के थे और पारी का पहला छक्का लगाते ही रोहित उनसे आगे निकल गए। वनडे में छक्के लगाने के मामले में रोहित से आगे अब केवल पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं।

Image

कोहली ने फिर किया निराश

 

विराट कोहली को अभ्यास करता देखने के लिए ही शनिवार को 20 हजार से ज्यादा लोग स्टेडियम पहुंचे थे। पहले वनडे में घुटने में सूजन के कारण नहीं खेल पाए कोहली को यशस्वी जायसवाल की जगह अंतिम एकादश में मौका दिया गया और रविवार को यह स्टार बल्लेबाज जब मैदान पर उतरा तो सभी को उनसे बड़ी पारी की आशा थी, लेकिन विराट ने निराश किया और केवल पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आदिल रशीद की गेंद पर फिल साल्ट ने उनका कैच लपका, लेकिन खास बात थी कि अब तक तेज गेंदबाजों के सामने ड्राइव शाट खेलकर आउट हो रहे विराट अब स्पिन के विरुद्ध ही ड्राइव शाट पर आउट हुए। रशीद ने नौ पारियों में चौथी बार विराट को शिकार बनाया। कोहली के अलावा केएल राहुल (10) फिर बल्ले से विफल रहे। राहुल के पास अक्षर पटेल (41) के साथ मैच को समाप्त करने का अवसर था, लेकिन वह एक बार फिर खराब शाट खेलकर अपना विकेट दे बैठे।

जडेजा का कमाल, वरुण का पदार्पण

 

रवींद्र जडेजा ने इस मैच में तीन विकेट चटकाए। इस सीरीज में 20 ओवर कर चुके जडेजा के विरुद्ध इंग्लैंड के बल्लेबाज केवल दो ही चौके जड़ पाए हैं। वहीं कुलदीप की जगह इस मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया और उन्होंने पदार्पण मैच में खतरनाक दिख रहे फिल साल्ट को आउट किया। इंग्लैंड ने बेन डकेट (65) और जो रूट (69) के अर्धशतकों के दम पर 304 का स्कोर बनाया। लगातार दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम को आलआउट किया।

फ्लडलाइट बंद होने से बीसीसीआइ की किरकिरी

 

बीसीसीआइ के लिए बड़ी शर्मिंदगी की बात यह रही कि मैच के दौरान फ्लडलाइट की खराबी के कारण खेल को करीब 35 मिनट तक रोकना पड़ा। भारतीय पारी के सातवें ओवर में जब फ्लडलाइट खराब हुई तब रोहित और शुभमन बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे और टीम ने बिना विकेट गंवाए 48 रन बना लिए थे। ‘क्लाक टावर’ के पास लगी आठ फ्लडलाइट में से एक फेल हो गई जिससे खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा। इससे पहले भी शाम करीब छह बजे फ्लडलाइट बंद हुई थी, ये घटना साकिब महमूद के ओवर के दौरान हुई थी। एक अधिकारी ने कहा, फ्लडलाइट के साथ जुड़ा जनरेटर खराब हो गया था इसलिए ‘क्लाक टावर’ के पीछे वाले स्टैंड पर लाइटें बंद हो गई थीं। हमने बैक-अप जनरेटर चालू किया। एक जनरेटर से दूसरे जनरेटर में कनेक्शन बदलने में समय लगा, जिससे देरी हुई।

रोहित शर्मा ने अपनी पारी का उल्लेख करते हुए कहा कि मुझे बल्लेबाजी करने और टीम के लिए रन बनाने में मजा आया। मैंने योजना बनाई कि कैसे बल्लेबाजी करनी है। मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहता था और मेरा फोकस यही था। मैंने खुद को तैयार किया था। स्टंप की ओर आती गेंदों का सामना कैसे करना है, कैसे गैप ढूंढना है।

कप्तान के रूप में वनडे में सर्वाधिक जीत

 

39, क्लाइव लायड
39, रिकी पोंटिंग
39, विराट कोहली
37, हैंसी क्रोन्ये
36, विव रिचर्ड्स
36, रोहित शर्मा

 

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन