Russia Ukraine War: रूसी सेना ने खार्कीव क्षेत्र में शुरू किया जमीनी हमला, एक किलोमीटर तक घुसी रूसी सेना; 2022 में रूस को इसी जगह हार मिली थी

कीव, एजेंसी: Russia Ukraine War: रूसी सेना ने यूक्रेन के उत्तरपूर्वी खार्कीव क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक नया मोर्चा खोलते हुए जोरदार जमीनी हमला शुरू कर दिया। उसने इस दौरान तोपखाने, राकेट और गाइडेड एरियल बम का इस्तेमाल करते हुए यूक्रेन की रक्षा पंक्ति को भेदने की कोशिश की। फ्रांस की न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, शुक्रवार (10 मई) को रूस की सेना खार्किव में एक किलोमीटर तक अंदर घुस गई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने सेना को आदेश दिया है कि खार्किव से लोगों को बाहर निकाला जाए। साथ ही उन्होंने सभी रिजर्व सैनिकों को वापस बुला लिया है, ताकि इन्हें खार्किव में तैनात किया जा सके।रूसी सेना की गोलाबारी में कम से कम दो नागरिकों की मौत हो गई और पांच घायल हैं।

वोवचांस्क टाउन को निशाना बनाया गया

अधिकारियों ने कहा कि रूसी सेना ने एक सामरिक बदलाव करते हुए यह रणनीति अपनाई। हालांकि, यूक्रेन इसकी पहले से अपेक्षा कर रहा था। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि रात के समय तेज गोलाबारी से खार्कीव क्षेत्र और रूसी सीमा से पांच किलोमीटर से भी कम दूरी पर वोवचांस्क टाउन को निशाना बनाया गया। उन्होंने बताया कि वोवचांस्क में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच घायल हैं। इसके अलावा पास के एक गांव में भी एक व्यक्ति मारा गया है। इस हमले के बाद यूक्रेनी अधिकारी लगभग 3,000 लोगों को निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के प्रयास में लगे रहे। यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमले के लिए रूस ने अपनी रिजर्व यूनिट का इस्तेमाल किया। यूक्रेन के सार्वजनिक प्रसारक सस्पिलने ने जेलेंस्की के हवाले से कहा कि अब इसी दिशा में भीषण लड़ाई चल रही है। हालांकि, रूस संभवतः यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्कीव पर कब्जा नहीं कर सकता है, लेकिन वह यूक्रेन को इस क्षेत्र में और अधिक सैनिक भेजने के लिए मजबूर कर सकता है। इससे अन्य क्षेत्रों में हमला करना आसान होगा।

बफर जोन बनाने का यह हो सकता है रूसी प्रयास

रूसी सैन्य ब्लागरों ने कहा कि यह हमला एक “बफर जोन” बनाने के रूसी प्रयास की शुरुआत का प्रतीक हो सकता है। इसे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बेलगोरोद और अन्य रूसी सीमा क्षेत्रों पर लगातार यूक्रेनी हमलों को रोकने के लिए इस साल की शुरुआत में बनाने का संकल्प लिया था। इससे पहले यूक्रेन कह चुका है कि उसे मालूम है कि उत्तरपूर्वी सीमा पर खार्कीव व सूमी क्षेत्र के पास रूस हजारों सैनिकों को एकत्र कर रहा है। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि हमारी सेना को हमले की आशंका थी, इसलिए हमने जवाब देने की तैयारी कर ली थी।

यूक्रेन ने रूसी तेल रिफाइनरी को बनाया निशाना

इधर, यूक्रेन भी अपनी क्षमता के अनुसार रूसी ठिकानों को निशाने बनाने की कोशिश कर रहा है। एक दिन पहले रूसी धरती पर यूक्रेनी सेना द्वारा किए सबसे बड़े हमले के बाद शुक्रवार को उसने लंबी दूरी के ड्रोन ने रूस के अंदर एक तेल रिफाइरी पर हमला किया। क्षेत्रीय गवर्नर व्लादिस्लाव शापशा के अनुसार, मास्को के दक्षिण-पश्चिम में कलुगा शहर के पास तेल रिफाइनरी पर हमले से चार तेल भंडारण टैंकों में आग लग गई। उन्होंने कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। क्रेमलिन की युद्ध मशीन को बाधित करने की उम्मीद में यूक्रेन ने बार-बार रिफाइनरियों को निशाना बनाया है। रूस दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादकों में से एक है, जो प्रमुख राजस्व और ईंधन प्रदान करता है।

Tag- Russia Ukraine War, Russian army, Kharkiv area, Volodymyr Zelensky

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन