सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती, घुटने और कंधे में चोट के बाद सर्जरी, करीना कपूर भी मौजूद
मुंबई, BNM News। Saif Ali khan In Hospital: एक्टर सैफ अली खान को सोमवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके घुटने और कंधे में गंभीर चोट लगी है। इस कारण जहां कंधा फ्रैक्चर हो गया है, वहीं घुटने की सर्जरी की जा रही है। अस्पताल में सैफ अली खान के साथ पत्नी करीना कपूर भी मौजूद हैं।
घुटने और कंधे में फ्रैक्चर
सैफ अली खान को घुटने और कंधे में चोट लगी है। हालांकि, यह सब कैसे हुआ इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके घुटने और कंधे में फ्रैक्चर है। सैफ के घायल होने को लेकर खान परिवार से किसी ने कोई अपडेट नहीं दिया है। सैफ इन दिनों दक्षिण की फिल्म ‘देवारा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। जूनियर NTR और जान्हवी कपूर की इस फिल्म में वह ‘भहीरा’ का किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में समझा जा रहा है कि शूटिंग के वक्त ही उन्हें चोट लगी है, जिसके बाद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
पहले भी शूटिंग के दौरान चोटिल हो चुके हैं सैफ
वैसे, यह पहली बार नहीं है, जब सैफ के साथ ऐसा हादसा हुआ हो। इससे पहले 2016 में फिल्म ‘रंगून’ के सेट पर भी उनके अंगूठे में चोट लगी थी, तब भी उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां अंगूठे की मामूली सर्जरी हुई थी।
‘क्या कहना’ के सेट पर चोट, लगे थे 100 टांके
इसके अलावा फिल्म ‘क्या कहना’ के एक सीन में भी बाइक से स्टंट के दौरान सैफ चोटिल हो गए थे। पूरी टीम खंडाला में स्टंट सीन शूट कर रही थी। उन दिनों बारिश के कारण वहां कीचड़ था, ऐसे में जब सैफ ने तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाई तो वह कीचड़ में फिसल गई। वह बाइक से सीधे जमीन पर गुलाटी मारते हुए गिर पड़े और उनका सिर एक बड़े पत्थर से टकरा गया। तब स्थानीय अस्पताल में उन्हें 100 टांके लगे थे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन