बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ी, इफ्तार पार्टी में खत्म कराई सलमान-शाहरुख की दुश्मनी

मुंबई, बीएनएम न्यूज । Baba Siddiqui Murder Case: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसकी जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके करीबी माने जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह हत्या मुंबई और महाराष्ट्र की राजनीति के साथ-साथ बॉलीवुड में भी हलचल का कारण बनी है।

साल 2013 में गले लगकर सुलह करते हुए शाहरुख-सलमान।

इफ्तार पार्टी और सलमान-शाहरुख की दुश्मनी का अंत

 

बाबा सिद्दीकी का नाम आम लोगों के बीच सबसे ज्यादा उनकी इफ्तार पार्टियों के कारण जाना जाता था। सालाना रमजान के दौरान आयोजित होने वाली इन पार्टियों में बॉलीवुड सितारों की भीड़ उमड़ती थी। खासकर 2013 में आयोजित इफ्तार पार्टी को लोग आज भी याद करते हैं, क्योंकि इसी पार्टी में शाहरुख खान और सलमान खान के बीच सालों से चल रही दुश्मनी खत्म हुई थी।

उस वक्त दोनों सितारे एक-दूसरे से कटे-कटे रहते थे, लेकिन बाबा सिद्दीकी ने दोनों को गले मिलाकर उनके बीच की दूरी को मिटा दिया। इफ्तार पार्टी में शाहरुख और सलमान एक ही फ्रेम में आए, दोनों ने हाथ मिलाया और गले लगे, जिसके बाद पार्टी में मौजूद सभी लोगों ने तालियों और हूटिंग के साथ इस पल का स्वागत किया।

दिवंगत एक्टर सुनील दत्त के साथ बाबा सिद्दीकी की तस्वीर।

सुनील दत्त को मानते थे अपना गुरु

बाबा सिद्दीकी दिवंगत अभिनेता और राजनेता सुनील दत्त को अपना गुरु मानते थे। वह हर साल सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर भावुक पोस्ट साझा करते थे और उन्हें याद करते थे। सुनील दत्त और बाबा सिद्दीकी के बीच कांग्रेस में साथ काम करने के दौरान गहरी दोस्ती हो गई थी, जिसके चलते बाबा सिद्दीकी का दत्त परिवार से भी करीबी संबंध था।

सलमान खान के करीबी थे बाबा सिद्दीकी

सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बीच गहरी दोस्ती थी। 2015 में जब सलमान को 2002 के हिट एंड रन केस में 5 साल की सजा सुनाई गई थी, तब बाबा सिद्दीकी ने सलमान की बहन अलवीरा के साथ मिलकर हाईकोर्ट में अपील की थी। उन्होंने मशहूर वकील हरीश साल्वे से संपर्क किया, जिनकी मदद से सलमान खान की सजा को सस्पेंड कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, सीने-पेट में लगी गोलियां, पुलिस हिरासत में 2 लोग

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी और सलमान की सुरक्षा

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली। गैंग ने सलमान खान को भी धमकी दी और कहा कि सिद्दीकी की हत्या सलमान के साथ उनके संबंधों के कारण की गई। इससे पहले भी अप्रैल 2024 में सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना हो चुकी है। इस धमकी को देखते हुए पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।

सलमान खान का गहरा सदमा

बाबा सिद्दीकी की हत्या से सलमान खान को गहरा सदमा पहुंचा है। खबरों के मुताबिक, जब सलमान को इस हत्या की सूचना मिली, वह बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन वह तुरंत शूटिंग छोड़कर अस्पताल पहुंचे। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सलमान खान और उनके परिवार ने इस दुखद घटना के बाद अपने करीबी लोगों से घर न आने की विनती की है।

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल कैथल के शूटर की कहानी: दादी बोली-चौराहे पर खड़ा करके गोली मार दो

अंडरवर्ल्ड से जुड़ाव के आरोप

बाबा सिद्दीकी पर कई बार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े होने के आरोप लगे हैं। हालांकि, एक समय पर बाबा का दाऊद इब्राहिम के करीबियों से विवाद भी हुआ था, जिसके बाद उन्हें दाऊद की तरफ से धमकी भी मिली थी। कहा जाता है कि इसी मामले को लेकर दाऊद ने बाबा को धमकाया था कि वह उनके खिलाफ फिल्म ‘एक था MLA’ बनवा देंगे।

बाबा सिद्दीकी की हत्या ने न केवल महाराष्ट्र की राजनीति को हिला दिया है, बल्कि बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के बीच के संबंधों पर भी सवाल खड़े किए हैं।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed