मुंबई में अस्पताल में भर्ती हुए शत्रुघ्न सिन्हा, बेटे लव सिन्हा ने अफवाहों को किया खारिज

अस्पताल में इंडिया और साउथ अफ्रीका फाइनल मुकाबला देखते शत्रुघ्न सिन्हा।

मुंबई, बीएनएम न्यूज। हिंदी सिनेमा के शाटगन अभिनेता और शत्रुघ्न सिन्हा को तेज बुखार के चलते मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी उनके बेटे लव सिन्हा ने रविवार को दी। दरअसल, शत्रुघ्न के अस्पताल में भर्ती होने को लेकर से उनके स्वास्थ्य से जुड़ी तरह-तरह की खबरें आई थी। एक टीवी चैनल के अनुसार, शत्रुघ्न सिन्हा जुहू स्थित अपने बंगले के एक कमरे में सोफा से उठते वक्त गिर गए थे और उन्हें मामूली चोट लगने व दर्द का एहसास हुआ था। सूत्र ने कहा कि दो बाद जब उन्हें दर्द का एहसास हुआ तो ऐसे में उन्हें अस्पताल में चेकअप के लिए ले जाया गया।

स्वास्थ्य संबंधी वार्षिक जांच होगी

लव ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मेरे पिता को तेज बुखार था और हमने उन्हें अस्पताल ले जाने का फैसला किया जिससे वह ठीक हो सकें और हम उनके स्वास्थ्य संबंधी वार्षिक जांच भी करवा सकें।’ कुछ रिपोर्ट्स में शत्रुघ्न की छोटी सर्जरी होने का भी दावा किया गया। लव ने ऐसी खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि मैं वहां नियमित तौर पर जाता रहा हूं, इसलिए मैं आपको बता सकता हूं कि उनकी कोई सर्जिकल प्रक्रिया नहीं हुई है।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अस्पताल पहुंचे

आपको बता दें शत्रुघ्न की बेटी और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने गत 23 जून को अभिनेता जहीर इकबाल से शादी की थी। शादी के बाद शत्रुघ्न ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी बेटी, दामाद और परिवार के साथ तस्वीरें भी साझा की थी। अस्पताल में भर्ती होने के बाद शुक्रवार को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल भी उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे थे। बता दें अभिनेता होने के साथ-साथ शत्रुघ्न पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से सांसद भी हैं। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के टिकट पर जीत दर्ज की है। आगामी दिनों में वह वेब सीरीज गैंग्स आफ गाजियाबाद में नजर आएंगे।

आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अस्पताल में ही अपने कुछ करीबियों और दोस्तों के साथ देखा और जीत का जश्न मनाया।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed