Weather Update Today: पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली, यूपी में कड़ाके ठंड, इन राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानें- देशभर के मौसम का हाल

नई दिल्ली, BNM News: Weather Update Today पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। राजधानी दिल्ली में कड़ाके वाली सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट के बाद रविवार सुबह कोहरा छाया रहा। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 5:30 बजे तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोगों को कश्मीरी गेट क्षेत्र के एक पार्क में जॉगिंग और वर्कआउट करते देखा जा सकता है, जो धुंध की एक पतली परत से ढका हुआ था। उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में सुबह कोहरे के साथ ठंड का एहसास था।

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र निम्न दबाव बनाकर दक्षिण पूर्वी अरब सागर की तरफ बढ़ सकता है इसके प्रभाव से तमिलनाडु केरल और लक्षद्वीप में मूसलाधार बारिश की संभावना है। आंध्र प्रदेश तटीय कर्नाटक मध्य महाराष्ट्र और दक्षिणी कोंकण और गोवा में भी बारिश की संभावना नजर आ रही है। अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम में हल्की बारिश होगी। पहाड़ों पर एक बार फिर बर्फबारी की संभावना है लेकिन हिमपात ऊंचे पहाड़ों पर ही होगा। उत्तर भारत सहित मध्य भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ नीचे रहेंगे परंतु दिन में तेज धूप के कारण सर्दी का एहसास काम ही रहेगा। 17 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच बारिश की तीव्रता बढ़ेगी और तमिलनाडु, केरल के साथ-साथ लक्षद्वीप के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में 17 दिसंबर को ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

दिल्ली-NCR में बढ़ेगी ठंडक (Delhi Weather Update )

राजधानी दिल्ली में ठंडी हवाओं के चलते कंपकंपी बढ़ गई है। पहाड़ों की ठंड नीचे आने की वजह से मैदानी इलाकों में पारा गिरने लगा है। आईएमडी (IMD) के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली में न्यूनतम पारा 5 डिग्री तो अधिकतम पारा 23 डिग्री तक जा सकता है। इससे पहले शनिवार सुबह 5:30 बजे दिल्ली का तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता रविवार सुबह भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह आठ बजे आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 311 दर्ज किया गया। न्यू मोती बाग इलाके में AQI 331 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। पंजाबी बाग में हवा की गुणवत्ता 382 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। आनंद विहार में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी 385 पर दर्ज की गई।

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम (IMD UP Weather Update)

पहाड़ों पर बर्फबारी और लगातार बने पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में परिवर्तन आया है। रातें सर्द हुई हैं तो सुबह गलन का एहसास हो रहा है। IMD के Forecast के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ जो उत्तरी पाकिस्तान पर बना हुआ है। वह मौसम में परिवर्तन ला सकता है। वहीं एक इंड्यूस cyclonic सर्किल भी उत्तर-पश्चिम राजस्थान और आस-पास के क्षेत्रों में बना हुआ है जिससे मौसम में बदलाव आ सकता है। IMD की माने तो अगले 72 घंटे में उत्तर प्रदेश सहित वाराणसी मंडल के मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी जिसके बाद दिन में भी ठंड का एहसास होने लगेगा।

एमपी-छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम (MP Chhattisgarh Weather News)

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कंपाने वाली ठंड पड़नी शुरू हो गई है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। आज रविवार को मौसम विभाग ने MP के कई जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ के मौमस की बात करें तो लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी  (snowfall in the mountains)

पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिर रही है. शनिवार को वैष्णो देवी में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई. ऐसे में माता रानी के दर्शन करने गए श्रद्धालुओं के लिए ये बर्फबारी किसी खास मौके की तरह थी, जिसका वो पूरा लुत्फ उठा रहे थे.

You may have missed