Sonipat News: स्कूल में करवाया था मच्छर मार दवा का छिड़काव, 28 छात्रों की बिगड़ी हालत

सोनीपत का अस्पताल।

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत। Sonipat News: सोनीपत के गन्नौर खंड के गांव घसौली स्थित लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में मच्छर भगाने के लिए करवाए गए दवा के छिड़काव के प्रभाव में आने से काफी छात्रों की हालत बिगड़ गई। छिड़काव के बाद छात्रों को आंखों में जलन, उल्टियां व सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इस पर स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में बच्चों को नागरिक व निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया, जहां सभी छात्रों का उपचार चल रहा है।

स्कूल पहुंचते ही बिगड़ने लगा छात्रों का स्वास्थ्य

बताया जा रहा है कि स्कूल में नया हॉस्टल बनाया गया है। सोमवार शाम को मच्छर मार दवा का छिड़काव करवाया गया था। मंगलवार सुबह छात्र स्कूल पहुंचे तो कुछ देर बाद उनकी स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। शुरुआत में चार बच्चों पर बेहोशी छाने लगी तो उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। स्कूल के अन्य बच्चों ने भी आंखों में जलन की शिकायत दी। कुछ बच्चों को उल्टियां होने लगी और सांस लेने में भी तकलीफ हुई तो स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को तुरंत शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया। स्थिति को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों की छुट्टी कर दी। अस्पताल में भर्ती बच्चों की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ने का पता लगते ही अभिभावक भी अस्पताल में पहुंचे।

विधायक और अधिकारी अस्पताल पहुंचे

स्कूल में छात्रों की की हालत बिगड़ने का पता लगते ही गन्नौर के विधायक निर्मल चौधरी, एसडीएम डॉ. निर्मल नागर और खंड शिक्षा अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और छात्रों का हाल जाना। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।

Haryana News, Sonipat News, Mosquito repellent sprayed, students deteriorated, Lakshya International School, village Ghasauli, Gannaur block

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शनksk

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed