Sonipat News: ओलिंपियन सुमित कुमार और अभिषेक नैन पर बरसे फूल, हुआ भव्य स्वागत

सोनीपत में हॉकी खिलाड़ी अभिषेक नैन को बुके देकर स्वागत करते युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ललित पंवार।
नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Sonipat News: पेरिस से कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्य ओलिंपियन सुमित कुमार और अभिषेक नैन मंगलवार को शहर पहुंचे। इस पर ग्रामीणों व उनके चाहने वालों ने तिरंगा ऊंचा करने पर उन पर फूलों की वर्षा की और उनका भव्य स्वागत किया। दोपहर में सुमित कुमार को काफिले के साथ उनके गांव कुराड़ ले जाया गया। रास्ते भर में उनका कई जगह स्वागत किया गया। दूसरी ओर अभिषेक को भी काफिले के साथ शहर में प्रवेश करते ही स्वागत किया गया। बाद में छोटूराम धर्मशाला में उनका अभिनंदन किया गया।
किसी भी मुकाबले को हल्के में नहीं लिया
दोपहर को जीटी रोड़, बहालगढ़ पहुंचे सुमित कुमार ने कहा कि लगातार दूसरी बार ओलिंपिक में ब्रांज मेडल जीतकर बेहद खुश हूं। पूरी टीम ने एकजुट होकर बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम प्रबंधन ने हर मुकाबले के लिए पहले ही रणनीति बनाई। हालांकि कुछेक गलतियां रहीं, जिससे गोल्ड नहीं जीत सके। उन्होंने बताया कि गोल्ड मेडल न जीतने का मलाल जरूर है, लेकिन कप्तान ने कहा था कि खाली हाथ वापस नहीं लौटना। करो या मरो के मुकाबले में सभी ने अपनी जी-जान लड़ा दी। उन्होंने कहा कि मैं ओलंपिक मेडल अपने देशवासियों को समर्पित करना चाहता हूं। हमने किसी भी मुकाबले को हल्के में नहीं लिया, सभी मुकाबलों में जी जान लगा कर खेले।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिलने पर उन्होंने कहा कि उसके बाद पूरी टीम के साथ मेरी जिम्मेदारी भी बढ़ गई थी। पूरी टीम का संतुलन गड़बड़ा गया था, पूरी टीम ने यह संकल्प लिया था कि यह मुकाबला नहीं हारना है चाहे कुछ भी हो जाए। क्वार्टरफाइनल में जीतने के बाद सुमित ने टी शर्ट निकाल कर फहराई थी। इस पर उन्होंने कहा कि मुकाबला जीतने के बाद बहुत ज्यादा खुशी थी, अति उत्साहित होकर टी शर्ट लहराकर खुशी जाहिर की।
अभिषेक नैन का जोरदार स्वागत
शाम को महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचने पर अभिषेक नैन का खेल प्रेमियों ने मालाएं पहनाकर और पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ललित पंवार ने भी अपने समर्थकों के साथ मिलकर उनका स्वागत किया। इस दौरान ओलंपिक मेडल विजेता खिलाड़ी अभिषेक की झलक पाने और उसका स्वागत करने के लिए लोगों में होड़ सी लग गई। अभिषेक नैन ने कहा कि सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टीम ने मन में ठान लिया था कि यहां से खाली हाथ वापस नहीं जाना है, ब्रांज मेडल के लिए हुए मुकाबले में ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। उन्होंने बताया कि उनके दो फिल्ड गोल की हर कोई तारीफ कर रहा है। उन्होंने खेल प्रेमियों के साथ और विश्वास का आभार जताया और कहा कि आपका प्यार व भरोसा यूं ही बना रहा तो भविष्य में मेडल का रंग जरूर बदलेंगे।उन्हें काफिले के साथ गोहाना रोड स्थित छोटूराम धर्मशाला में ले जाया गया, वहां पर उनका अभिनंदन किया गया। इस मौके पर उनके कोच शमशेर सिंह दहिया और सुमित के कोच नरेंद्र गौतम भी मौजूद रहे। बाद में अभिषेक मयूर विहार की गली नंबर 25 में अपने घर पहुंचे। उनकी मां, पिता के साथ भाई व भाभी ने उनका स्वागत किया। अभिषेक ने कांस्य पदक अपने परिवार को समर्पित किया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन