Sonipat News: सोनीपत में नकल के लिए छात्रों से मांगे 5-5 हजार रुपये: कॉलेज में दिखाया फ्लाइंग का डर; रुपये न देने पर छीन ली आंसर शीट

नरेन्द्र सहारण, गोहाना। Sonipat News: शहर में बरोदा रोड स्थित एक प्राइवेट शिक्षण संस्थान में स्नातक की परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों से नकल करवाने के नाम पर जबरन 5-5 हजार रुपये मांगे गए। विद्यार्थियों का आरोप है कि जब उन्होंने पैसे देने से मना किया तो फर्जी फ्लाइंग को भेजा गया। फ्लाइंग में शामिल युवकों ने छात्राओं से दुर्व्यवहार किया और उनकी उत्तर पुस्तिकाएं छीन ली। विद्यार्थियों को धमकी भी दी गई। इस पर विद्यार्थी भड़क गए और प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने एसडीएम को शिकायत दी। छात्रों ने पूरे मामले में एसडीएम को शिकायत देकर कॉलेज प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अनिल श्यारोण को जांच के लिए परीक्षा केंद्र पर भेजा गया।

नकल करवाने के नाम पर पैसे मांगे

क्षेत्र में कुछ शिक्षण संस्थानों द्वारा एमडीयू रोहतक से मंजूरी लेकर विद्यार्थियों के स्नातक में दाखिले किए गए थे। इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षाओं के लिए बरोदा रोड स्थित ऋषिकुल संस्कृति शिक्षण संस्थान में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बुधवार को संस्कृत विषय की अंतिम परीक्षा थी। विद्यार्थी सुबह साढ़े नौ बजे परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंच गए। विद्यार्थियों का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे के बाद उसने नकल करवाने के नाम पर पैसे मांगे गए। प्रत्येक विद्यार्थी से पांच-पांच हजार रुपये की मांग की गई। विद्यार्थियों ने पैसे देने से मना कर दिया।

नकल न होने पर उत्तर पुस्तिकाएं छीन ली

आरोप है कि इसके बाद विद्यार्थियों पर दबाव बनाने के लिए फर्जी फ्लाइंग के नाम पर दो युवकों को भेजा गया। उन युवकों ने छात्राओं की भी तलाशी लेनी शुरू कर दी। विद्यार्थियों के पास नकल न होने पर उत्तर पुस्तिकाएं छीन ली गईं। विद्यार्थियों को धमकी दी गई। इस पर विद्यार्थी भड़क गए और प्रदर्शन किया। विद्यार्थी एकत्रित होकर उपमंडलीय परिसर में एसडीएम के पास गए। एसडीएम को दुर्व्यवहार करने, धमकी देने और पैसे मांगने के संबंध में शिकायत दी गई। मनीषा, पूजा, निशा, काजल, सारिका, नरेश, पंकज आदि ने केंद्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विद्यार्थियों ने इस संस्थान को बंद करने की मांग भी की। एसडीएम ने जांच के लिए बीईओ गोहाना अनिल श्योराण को जांच के लिए केंद्र पर भेजा। वे रिपोर्ट तैयार करके एसडीएम को देंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ें: Haryana LS Results 2024 : हरियाणा में भाजपा की आंतरिक रिपोर्ट सामने आई :​ ​​​​​​2 सीटों पर हालत खराब, 4 पर कड़ी लड़ाई

यह भी पढ़ें: Haryana Voting Analysis: पिछली बार से 5 प्रतिशत कम हुआ मतदान, जानें कैसे भाजपा को राहत तो कांग्रेस की टेंशन बढ़ी

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed