पठान को पीछे छोड़ तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी स्त्री 2

मुंबई, बीएनएम न्यूज। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदर्शित हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म स्त्री 2 कमाई के मामले में लगातार नए रिकार्ड बना रही है। शनिवार तक फिल्म 540.04 करोड़ रुपये की कमाई के साथ हिंदी की चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म थी। रविवार को यह फिल्म 543.05 करोड़ रुपये कमाई वाली पठान को पीछे छोड़ते हुए देश की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई।
फिल्म ने की शानदार ओापनिंग
अब इससे आगे सिर्फ एनिमल और जवान फिल्में हैं। स्वतंत्रता दिवस के बाद से अब तक बड़े पर्दे पर कोई भी बड़े बजट की या बहुचर्चित फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है, जिसका सीधा फायदा स्त्री 2 को होता दिख रहा है। इस फिल्म ने प्री पेड प्रीव्यू में 8.5 करोड़ रुपये और पहले दिन 51.8 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला था। इसके साथ फिल्म ने पहले हफ्ते में 291.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 141.4 करोड़ रुपये की कमाई की। शनिवार यानी 17वें दिन फिल्म ने 16.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, फिल्म ने रविवार यानी 18वें दिन 22 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 19वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई। उस दिन फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
जारी है तीसरे हफ्ते में शानदार कमाई
तीसरे सप्ताह में गत शुक्रवार और शनिवार की इस फिल्म की कमाई क्रमशः 4.84 करोड़ और 8.77 करोड़ रुपये रही। वहीं वैश्विक कमाई के मामले में शनिवार तक फिल्म 759.3 करोड़ रुपये कमा चुकी है। 20वें दिन 5.5 करोड़ रुपये और 21वें दिन फिल्म ने 5.6 करोड़ रुपये की कमाई की। 22वें दिन फिल्म ने 5.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी और 500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी। 23वें दिन फिल्म ने गिरावट के साथ 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन वीकएंड पर फिर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला था। बीते दिन शनिवार को यानी 24वें दिन फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, आज भी फिल्म ने अच्छी कमाई की। ‘स्त्री 2’ ने आज 9.16 करोड़ रुपये कमाए।
सौ करोड़ रुपये कमाई वाली श्रद्धा की सातवीं फिल्म
सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली यह श्रद्धा की सातवीं फिल्म हैं। इससे पहले उनकी एक विलेन, एबीसीडी : एनीबडी कैन डांस 2, स्त्री, साहो, छिछोरे और तू झूठी मैं मक्कार फिल्में सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। इस सप्ताह कंगना रनोट अभिनीत फिल्म इमरजेंसी प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र न मिलने के कारण उस फिल्म की प्रदर्शन तिथि एक बार फिर आगे बढ़ानी पड़ी।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन