Sukanya Samriddhi Scheme: मोदी सरकार का देश को न्यू ईयर गिफ्ट, सुकन्या समृद्धि योजना में अब मिलेगा ज्यादा ब्याज

नई दिल्ली, BNM News: sukanya samriddhi scheme interest rate सुकन्या समृद्धि लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी हैं। नए साल से पहले शुक्रवार को केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme), तीन वर्ष की सावधि जमा जैसी कुछ छोटी बचत योजना की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की हैं। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए तीन वर्ष की सावधि जमा और सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज में मामूली बढ़ोतरी की है। वहीं अन्य छोटी बचत योजनाओं पर दरें बरकरार रखी गई हैं।  पहले सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज आठ प्रतिशत थी लेकिन 0.20 ब्याज दर की बढ़ोतरी के साथ यह 8.2 प्रतिशत हो गई हैं। साथ ही तीन वर्षीय समावधि को बढ़ाकर 7.1 कर दिया गया है। पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) के ब्याज में पिछले तीन वर्षों में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं।

22 जनवरी 2015 को लॉन्च हुई थी सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के एक भाग के रूप में लॉन्च किया था। यह योजना बेटी की की शिक्षा और शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए है।  बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए। एक बेटी के लिए केवल एक अकाउंट की अनुमति है। एक परिवार केवल दो SSY अकाउंट खोल सकता है। SSY अकाउंट बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर ऑफलाइन खोला जा सकता है।  इसमें न्यूनतम निवेश ₹250 प्रति वर्ष है। अधिकतम निवेश ₹1,50,000 प्रति वर्ष है। मैच्योरिटी पीरियड 21 साल है। इसके लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता या कानूनी अभिभावक की फोटो आईडी और एड्रेस प्रूफ देना होगा।

ब्याज दरों का हर तिमाही में होता है रिव्यू

स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों का हर तिमाही में रिव्यू होता है। इनकी ब्याज दरें तय करने का फॉर्मूला श्यामला गोपीनाथ समिति ने दिया था। समिति ने सुझाव दिया था कि इन स्कीम की ब्याज दरें समान मैच्योरिटी वाले सरकारी बॉन्ड के यील्ड से 0.25-1.00% ज्यादा होनी चाहिए।

छोटी बचत योजनाएं

सरकारी घोषणा के मुताबिक, तीन साल की सेविंग स्कीम पर ही ब्याज दरों को बढ़ाया गया है। 3 साल की सेविंग स्कीम पर ब्याज दर 0.1 फीसदी बढ़ा दी गई है। अब इसमें 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा। एक साल की सेविंग स्कीम पर 4 प्रतिशत, दो साल की सेविंग पर 6.9 प्रतिशत, 5 साल की सेविंग पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अर्थव्यवस्था के मामले में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। पिछले साल के 5.7 प्रतिशत विकास दर की तुलना में इस साल इकोनॉमी के 8 सेक्टरों में 7.8 प्रतिशत की ग्रोथ रेट दर्ज की गई है।

छोटी बचत योजनाएं को तीन भागों में बांटा जा सकता है:

  • पोस्टल डिपॉजिट: सेविंग अकाउंट, रिकरिंग डिपॉजिट, टाइम डिपॉजिट और मंथली इनकम स्कीम
  • सेविंग सर्टिफिकेट: नेशनल स्मॉल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और किसान विकास पत्र (KVP)
  • सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स: सुकन्या समृद्धि योजना, सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)

नए साल से लागू होने वाली ब्याज दरें

आवधि अक्तूबर-दिसंबर 2023
(पहले)
जनवरी-मार्च 2024
(अब)
बचत जमा 4.0 4.0
1 वर्ष का समय जमा 6.9 6.9
2 वर्ष का समय जमा 7.0 7.0
3 वर्ष का समय जमा 7.0 7.1
5 वर्ष का समय जमा 7.5 7.5
5 वर्ष की आवर्ती जमा 6.7 6.7
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 8.2 8.2
मासिक आय खाता योजना 7.4 7.4
राष्ट्रीय बचत पत्र 7.7 7.7
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम 7.1 7.1
किसान विकास पत्र 7.5 (115 महीनों में समाप्त होगा) 7.5 (115 महीनों में समाप्त होगा)
सुकन्या समृद्धि खाता योजना 8.0 8.2

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed