Sukhdev Singh Gogamedi Murder: गोगामेड़ी की हत्या में शामिल सभी सात आरोपितों को जेल भेजा
जयपुर, बीएनएम न्यूज। Sukhdev Singh Gogamedi Murder: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में शामिल सात आरोपितों को सोमवार को जयपुर स्थित एनआईए से संबंधित न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हे दो जनवरी तक जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच कर रही NIA की टीम ने गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दोनों शूटर नितिन फौजी व रोहित राठौड़ के साथ ही उनका सहयोग करने वाले रामवीर जाट, सुमित, राहुल, भवानी और उधम सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। दरअसल, एनआईए ने न्यायालय के आदेश पर चार दिन पहले इस मामले से जुड़ी केस डायरी और आरोपितों को अपने कब्जे में ले लिया था। इसके बाद गिरफ्तार सभी बदमाशों से एनआईए अपने स्तर पर सोडाला थाने में पूछताछ कर रही हैं। राज्य पुलिस की टीम भी जांच में NIA का सहयोग कर रही है।
कैलाश बिश्नोई के नेतृत्व में एसआईटी गठित की
राज्य पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक दिनेशन एमएन ने इस मामले की जांच के लिए जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश बिश्नोई के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी। एसआईटी ने नितिन और राहुल को फरारी में सहयोग करने वाले रामवीर जाट, उधम सिंह और वारदात के पहले नितिन को पनाह देने के मामले में पूजा सैनी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही हत्या की साजिश में भवानी सिंह, राहुल व सुमित को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया था। इस बीच राज्य सरकार ने मामले की जांच एनआईए को सौंपने की सिफारिश की थी। एनआईए ने जांच अपने हाथ में लेते हुए सभी आरोपितों को अपने कब्जे में लिया था।
महेंद्र को पकड़ने के लिए NIA और पुलिस की टीमें जुटी
दोनों शूटरों तक हथियार व पैसा पहुंचाने वाला कोटा का हिस्ट्रीशीटर महेंद्र अभी फरार है। महेंद्र को पकड़ने के लिए NIA और पुलिस की टीमें जुटी हुई है। पुलिस को आशंका है कि महेंद्र के पास एके-47 भी हो सकती है। पुलिस ने महेंद्र पर दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है। उल्लेखनीय है कि जयपुर के श्याम नगर स्थित आवास में बैठे गोगामेड़ी की पांच दिसंबर को दोपहर में नितिन व राहुल ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।