Sukhdev Singh Gogamedi Murder: गोगामेड़ी के हत्यारों सहित छह को पुलिस रिमांड पर भेजा, पूछताछ में हो सकता है खुलासा

जयपुर, बीएनएम न्यूज। Sukhdev Singh Gogamedi Murder: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के दोनों हत्यारों नितिन फौजी और रोहित राठौड़ के साथ ही उनके साथी उधम सिंह, भवानी, राहुल और संदीप को सोमवार को जयपुर जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-सात के समक्ष पेश किया गया, जहां से सभी को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इन्हें सुरक्षा के लिहाज से कड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच सुबह जल्द ही मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। पुलिस उपायुक्त योगेश गोयल ने बताया कि सभी आरोपित 18 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर रहेंगे। आरोपितों से सोड़ाला पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है।

460 स्थानों पर छापेमारी कर 85 लोगों को हिरासत में लिया

उधर, गोगामेड़ी की हत्या के बाद पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग से जुड़े बदमाशों के ठिकानों पर रविवार रात से दबिश देना शुरू किया जो सोमवार शाम तक जारी रही। बीकानेर संभाग में गोदारा गैंग अधिक सक्रिय है। ऐसे में 550 पुलिसकर्मियों की 190 टीमों ने 460 स्थानों पर छापेमारी कर 85 लोगों को हिरासत में लिया। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों में 19 स्थायी वारंटी शामिल है। लूणकरणसर पुलिस थाना अधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने गोदारा के गांव लूणकरणसर थाना अधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम रोहित गोदारा के गांव कपूरीसर भी पहुंची।

लंबे समय से अपने घर नहीं आया रोहित

रोहित के घर पर छानबीन की गई, लेकिन वहां पर कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। उसके स्वजनों से बताया कि रोहित लंबे समय से अपने घर नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि नितिन और रोहित ने पांच दिसंबर को जयपुर में गोगामेड़ी के श्यामनगर स्थित घर पर गोली मारकर हत्या की थी। दोनों ने गोदारा गैंग के वीरेंद्र चारण के कहने से गोगामेड़ी की हत्या की थी। बाद में गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

You may have missed