सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप में डकैती डालने वाला जौनपुर का मंगेश यादव एनकाउंटर में ढेर, आरोपी पर था 1 लाख का इनाम

सुल्तानपुर, बीएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) में आज गुरुवार की सुबह 1 लाख का फरार इनामी बदमाश एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गया। यह एनकाउंटर देहात कोतवाली के हनुमानगंज बाईपास पर हुआ। मारा गया बदमाश मंगेश यादव सर्राफा व्यवसायी की दुकान पर हुई डकैती के मुख्य आरोपियों में शामिल था।

मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी मौके से भाग निकला। दरअसल, बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर शहर में चौक क्षेत्र के ठठेरी बाजार में भरत जी सर्राफा के यहां दिनदहाड़े करोड़ों की लूट हुई थी। आज एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक डीके शाही टीम के साथ थे, इसी दौरान कोतवाली देहात अंतर्गत मिश्रपुर पुरैना में लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों से मुठभेड़ हो गई।

घटना में शामिल मुख्य आरोपियों में से 1 लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम अगरौरा थाना बक्श जौनपुर पुलिस पर गोली चलाने लगा। इस दौरान पुलिस टीम ने भी अपने बचाव में गोली चलाई, जो मंगेश को लगी। गोली लगने से मंगेश घायल हो गया। उसे इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी भदैयां भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल 32 बोर व कारतूस, तमंचा 315 बोर, एक बाइक व लूट से संबंधित जेवरात भी बरामद किए हैं। मंगेश यादव पर पहले से दर्जनों केस दर्ज थे।

बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग

एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही ने बताया कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर में ज्वेलर्स के यहां डकैती पड़ी थी, जिसमें हमें वर्कआउट के लिए लगाया गया था। हम लोगों को सूचना मिली कि 2 बदमाश सुल्तानपुर से जौनपुर की ओर भागने के चक्कर में हैं। हम लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन लोगों ने हमारी टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, फिर इसके बाद एसटीएफ की ओर से जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें मंगेश यादव घायल हो गया। उसे अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस को 10 बदमाशों की तलाश

इससे पूर्व मंगलवार भोर में भी पुलिस ने मुठभेड़ में इसी मामले में अमेठी के सचिन सिंह, त्रिभुवन और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। अभी भी 10 बदमाशों की पुलिस को तलाश है, जो इस वारदात में शामिल थे।

सुल्तानपुर में दिन दहाड़े हुई थी लूट

आपको बात दें कि बीते बुधवार को चौक क्षेत्र के ठतेरी बाजार स्थित भारतजी व्यवसायी की दुकान में लूट हो गई थीं। दोपहर एक बजे के आसपास वह दुकान के अंदर अपने कर्मचारियों के साथ थे। सामने काउंटर पर दो खरीदार जेवरात का मोलभाव कर रहे थे।

इस बीच उनकी दुकान के सामने दो बाइकों पर चार से पांच बदमाश हेलमेट लगाए, सिर को गमछे से ढके पहुंचे। सीधे दुकान में घुसकर दुकान में मौजूद लोगों को तमंचा सटाकर कब्जे में ले लिया। गाली देते हुए दुकान में रखी तिजोरी और शो केस में रखे जेवरात को समेट कर पिट्ठू बैग में भरकर ठंडी सड़क की तरफ फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ेंः Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 7 बड़ी रैलियां करेंगे मोदी और शाह, सभी बड़े नेताओं के कार्यक्रम तैयार

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed