Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में सीटों के बंटवारे को लेकर फंसा पेच
नरेन्द्र सहारण , चंडीगढ़। Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) में सहमति नहीं बन पाई है। आप राज्य में कम से कम 10 विधानसभा सीटें मांग रही है, जबकि कांग्रेस चार से पांच विधानसभा सीटें ही देने को तैयार है। अगले एक-दो दिन में सात सीटें आम आदमी पार्टी को देने पर सहमति बनने की संभावना जताई जा रही है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने संकेत दिए हैं कि सिंगल डिजिट (10 से कम) सीट पर ही सहमति हो सकती है। यदि इस पर आम आदमी पार्टी तैयार नहीं होती तो बातचीत के सारे दरवाजे बंद कर देंगे।
दोनों दलों के बीच इस दिशा में प्रयास
हरियाणा के चुनाव में गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के सकारात्मक रुख के बाद दोनों दलों के बीच इस दिशा में प्रयास तेज हुए। बुधवार को आप सांसद राघव चड्ढा और कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के बीच नई दिल्ली में काफी देर तक बातचीत हुई। लोकसभा चुनाव में दोनों दलों के बीच गठबंधन हुआ था। आम आदमी पार्टी अपने हिस्से की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट हार गई थी, लेकिन नौ विधानसभा सीटों में से चार पर बढ़त मिली थी।
दोनों दलों के बीच सहमति बनाने पर जोर
कांग्रेस ने आप सांसद राघव चड्ढा को कह दिया है कि पांच सीटों से अधिक नहीं दी जाएंगी, लेकिन माना जा रहा है कि छह से सात सीटों पर दोनों दलों के बीच सहमति बनाने पर जोर दिया जा रहा है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबिरया ने कहा कि बातचीत चल रही है। हमारा उद्देश्य भाजपा को सत्ता में आने से रोकना है। इसके लिए जो हो सकेगा, किया जाएगा।
अगले दो दिनों के भीतर सीटों पर सहमति बन जाने की संभावना है। आम आदमी पार्टी पिहोवा, कलायत, जींद, लोहारू, फरीदाबाद व गुरुग्राम विधानसभा सीटें मांग रही हैं। समाजवादी पार्टी भी जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट कांग्रेस से मांग रही है, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी भी एक सीट कांग्रेस से मांग रही है।
गठबंधन पर केसी वेणुगोपाल लेंगे फैसला
कल ही कांग्रेस और आप के गठबंधन की शर्तें तय करने को कमेटी बनाई गई थी। अब इस कमेटी की बजाय सिर्फ केसी वेणुगोपाल फैसला करेंगे। दीपक बाबरिया को आप नेताओं के साथ बातचीत के लिए अधिकृत किया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश में कांग्रेस का किसी दूसरे दल से गठबंधन जरूरी नहीं मानते। उनका कहना है कि कांग्रेस अपने दम पर विधानसभा चुनाव जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सक्षम है। वह अपनी राय से कई बार कांग्रेस हाईकमान को अवगत करा चुके हैं।
भूपेंद्र हुड्डा नहीं चाहते आप और सपा से गठबंधन
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा चुनव में कांग्रेस के साथ किसी दूसरे दल के गठबंधन को राजी नहीं हैं। कई बार ऐसे मौके आए, जब हुड्डा ने खुलकर कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने में सक्षम है और किसी भी दूसरे दल के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस के संभावित गठबंधन को लेकर अपनी राय से अवगत करा चुके हैं।
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद हुड्डा ने बार-बार कहा कि कांग्रेस,आप और समाजवादी पार्टी का गठबंधन नेशनल स्तर पर है। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी, क्योंकि वह स्वयं अपने बूते पर चुनाव जीतने में सक्षम हैं। हुड्डा ने कांग्रेस हाईकमान को अपनी राय से अवगत करा दिया है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन