Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 7 बड़ी रैलियां करेंगे मोदी और शाह, सभी बड़े नेताओं के कार्यक्रम तैयार

पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह।

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सात बड़ी रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री के हिसार, फरीदाबाद अथवा गुरुग्राम और कुरुक्षेत्र में तीन रैलियां करने की संभावना है। इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों से राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों को कवर करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंचकूला, करनाल, सिरसा अथवा फतेहाबाद और दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ या रोहतक में बड़ी रैलियां करेंगे। भाजपा ने राजपूत मतदाताओं को साधने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की रैलियों के कार्यक्रम भी तैयार किए हैं। राजनाथ सिंह करनाल जिले के असंध, कैथल, नारायणगढ़, फतेहाबाद और मुलाना में रैलियां करेंगे।

भाजपा के बड़े नेताओं की रैलियों के कार्यक्रम तैयार

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में उनके चंडीगढ़ निवास पर मंगलवार हुई बैठक में भाजपा के सभी बड़े नेताओं की रैलियों के कार्यक्रम तैयार किए गए। बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार बेदी, डा. अर्चना गुप्ता और सुरेंद्र पुनिया शामिल हुए। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की रैलियों के कार्यक्रम भी इसी बैठक में तैयार हुए हैं।

उत्तर प्रदेश और राजस्थान के नेताओं की डिमांड

स्टार प्रचारकों की सूची मंजूरी के लिए पार्टी हाईकमान के पास भेज दी गई है। उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान कौन नेता उनके साथ रहेगा, इसका खाका भी लगभग तैयार किया जा चुका है। जो उम्मीदवार जिस नेता की मांग करेगा, उनका कार्यक्रम तय कर दिया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम अलग से तैयार किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लोगों का हरियाणा के चुनाव में काफी प्रभाव रहता है, इसलिए वहां के नेताओं की जनसभाएं भी हरियाणा में रखी जाएंगी।

कलस्टर में बांटकर रैलियों के आयोजन

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के अनुसार सभी जिलों में केंद्रीय मंत्रियों तथा केंद्रीय नेताओं के प्रवास कार्यक्रम तय हो चुके हैं। विधानसभा हलकों को कलस्टर में बांटकर रैलियों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। इस प्रकार से रैलियों का आयोजन किया जाएगा कि सभी 90 विधानसभा हलके कवर हो सकें। राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा टिकटों का ऐलान करने तथा नामांकन के तुरंत बाद बड़े नेताओं की रैलियों का दौर शुरू हो जाएगा। बड़ौली ने माना कि बैठक में कुछ विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नाम पर भी चर्चा की गई है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन