Kangana Ranaut: कंगना पर अभद्र पोस्ट कर फंसीं सुप्रिया श्रीनेत, महिला आयोग की चुनाव आयोग से एक्शन लेने की मांग

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः कांग्रेस नेता और राष्ट्रीप प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पर एक पोस्ट करना भारी पड़ गया है। विवाद बढ़ता जा रहा है।राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार एवं अभिनेत्री कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से रनौत के बारे में कथित आपत्तिजनक पोस्ट किया गया, जिसे बाद में हटा दिया गया। किसान कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त समन्वयक अहीर ने भी रनौत के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी।
एनसीडब्ल्यू ने कहा कि आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर श्रीनेत और अहीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसने अपने पोस्ट में कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग सुप्रिया श्रीनेत के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है।
कंगना रनौत का हमला
कंगना ने सुप्रिया की पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए एक्स पर लिखा था, ‘प्रिय सुप्रिया जी, मैंने एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में हर तरह की महिल किरदार निभाए हैं। क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में राक्षस तक। रज्जो में एक प्रॉस्टिट्यूट से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेत्री तक। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए। हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा रखने से ऊपर उठना चाहिए। साथ ही, हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को लेकर इस प्रकार के अपशब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। हर महिला अपनी गरिमा की हकदार होती है…।”
सुप्रिया श्रीनेत की सफाई
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा था, ‘जो लोग मेरे बेहद करीब रहे हैं या मेरे साथ काम किया है, उन्हें पता है कि मैं किसी भी महिला के लिए ऐसा विवादित बयान नहीं दे सकती हूं। मुझे अभी पता चला कि सोशल मीडिया पोस्ट पर मेरे नाम के कई पैरोडी अकाउंट चल रहे हैं, जिनका दुरुपयोग फर्जी पोस्ट करने के लिए किया जा रहा है। @Supriyaparody नाम से एक अकाउंट चलाया जा रहा है, जहां से कुछ अराजक तत्वों ने इस घृणित कृत्य को अंजाम दिया। हालांकि मैंने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखा दी है।’
महिलाओं के प्रति कांग्रेस की घिनौनी सोच: मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा, ‘आज हमने कांग्रेस का एक बयान सुना। भारत की एक बेटी, महिला और कलाकार के लिए। कंगना रनौत के लिए, जो मंडी से लोकसभा प्रत्याशी बनी हैं। लेकिन कांग्रेस के बयान से मैं हैरान हूं कि वह महिलाओं और कलाकारों के प्रति ऐसी घिनौनी सोच रखती है। जो अच्छे संस्कार वाले हैं, उन्हें पता है कि असल और फिल्मी दुनिया में फर्क होता है। फिल्मी दुनिया में एक कलाकार को कई भूमिकाएं निभानी होती हैं। भाजपा भारत के कलाकारों और महिलाओं का सम्मान करती है।’
#WATCH | On Congress leader Supriya Shrinate's post on BJP candidate from Mandi Kangana Ranaut, BJP MP Manoj Tiwari says, "I am surprised that Congress has such thinking towards women and artists. There is a difference between real & reel life. In reel life, an artist has to play… pic.twitter.com/6c6F4VHau1
— ANI (@ANI) March 26, 2024
महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस का चरित्र बन गया: पूनावाला
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘कल, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और आईटी सेल की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने एक अशोभनीय पोस्ट के माध्यम से ‘नारी शक्ति’ का अपमान किया। यह सिर्फ कंगना रनौत या महिलाओं का अपमान नहीं है बल्कि यह पूरे हिमाचल प्रदेश का अपमान है। इतना समय बीतने के बाद भी कांग्रेस के किसी वरिष्ठ नेता का कोई बयान नहीं आया है। वैसे पार्टी का तथाकथित नारा है ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’। पर प्रियंका गांधी वाड्रा जी आपकी पार्टी का चलन तो ऐसा लगता है कि ‘लड़की हूं, तो क्या कांग्रेस से बच सकती हूं।’
#WATCH | Delhi: On Congress leader Supriya Shrinate’s objectionable post on BJP candidate from Mandi Kangana Ranaut, BJP leader Shehzad Poonawalla says, “Yesterday, Congress national spokesperson and IT cell head Supriya Shrinate insulted the ‘Nari Shakti’ through an indecent… pic.twitter.com/RbBwxKQD2q
— ANI (@ANI) March 26, 2024
जानें- क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि भाजपा ने बीते रविवार को लोकसभा चुनाव के अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी। इसमें भाजपा ने घोषणा की कि हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव के लिए कंगना रनौत को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके नाम का एलान होने के बाद कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना रनौत को लेकर अभद्र पोस्ट किया गया, जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे है। हालांकि, श्रीनेत सफाई भी दे चुकी हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन