‘नाथूराम गोडसे से बेहतर था औरंगजेब’, अबू आजमी के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने की तारीफ

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान का समर्थन किया है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि औरंगजेब नाथूराम गोडसे से बेहतर था। क्योंकि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी।

कांशीराम की जयंती पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को रायबरेली में संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2027 में जनता उन्हें सत्ता से बाहर करेगी। साथ ही कहा कि भाजपा के नेता देश में नफरत का बीज बो रहे हैं।

पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं ये कहना चाहता हूं कि आज भाजपा के नेता इस देश में नफरत के बीच बोज रहे हैं। जिसके कारण नफरत की घटनाएं बढ़ रही हैं। जो लोग ये कहते हैं कि औरंगजेब बहुत ही हिंसक थे और उनको सबसे खराब बादशाह माना गया। हो सकता है वह खराब रहे हो लेकिन नाथूराम गोड़से से बेहतर थे। क्योंकि नाथूराम गोडसे ने इस देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी।

हम समझते हैं जो लोग दूसरों पर उंगली उठाते हैं उन्हें सबसे पहले अपना दामन झांककर देखना चाहिए फिर दूसरों पर उंगली उठानी चाहिए।

चांदी का मुकुट पहनाकर स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत

बसपा संस्थापक कांशीराम की 90वीं जयंती पर बरेली के हरचंदपुर विकासखंड के गंगागंज पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य जिला उपाध्यक्ष राजेश यदुवंशी ने जमकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने 21 किलो के फूलों की माला और चांदी का मुकुट पहनाया। इस दौरान जनता से रूबरू होते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

अबू आजमी को यूपी भेज दो, इलाज हम कर देंगे

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अबू आजमी को यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे। दरअसल बजट सत्र के दौरान योगी विधान परिषद में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा इस्लामीकरण करने वालों को आदर्श मानती है। औरंगजेब को नायक मानते हैं। अबू आजमी को लेकर कहा कि उसे एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे। क्या उसे भारत में रहने का अधिकार होना चाहिए। सपा को इसका जवाब देना चाहिए अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकालते?”

यह भी पढ़ें- जौनपुर के एक गांव से तीन बहनों ने रचा इतिहास, एक साथ पुलिस में सिपाही बनीं

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed