Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल ने दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी मिलने का लगाया आरोप, यूट्यूबर ध्रुव राठी का भी लिया नाम

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि आप नेता और इसके कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ जिस तरह से ‘चरित्र हनन’ अभियान चलाया, इसके बाद अब उन्हें दुष्कर्म और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर भी उनके खिलाफ ‘एकतरफा’ वीडियो पोस्ट कर नफरत भरे अभियान को और बढ़ाने का आरोप लगाया।आप सांसद ने एक्स पर उन्हें इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के जरिये मिले अपमानजनक संदेश और दुष्कर्म की धमकियों के कई स्क्रीन शाट साझा किए हैं। मालीवाल ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट में कहा, ‘मेरी पार्टी यानी आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मेरे खिलाफ चरित्र हनन, शर्मसार करने और भावनाओं को भड़काने का अभियान चलाया है।

शिकायत वापस लेने के लिए धमकाने की कोशिश

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि पार्टी नेतृत्व उन्हें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार के खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेने के लिए धमकाने की कोशिश कर रहा है। मालीवाल ने यूट्यूबर ध्रुव राठी से भी निराशा व्यक्त की और कहा कि उनसे संपर्क करने और मामले में अपना पक्ष साझा करने के उनके प्रयासों के बावजूद, उन्होंने उनके फोन और संदेशों को नजरअंदाज कर दिया। मालीवाल ने ध्रुव राठी पर आप प्रवक्ता होने का आरोप लगाया, जो खुद को स्वतंत्र पत्रकार होने का दावा करता है, जबकि वो मुझ जैसी पीड़ित महिला को शर्मिंदा करता है।

इसे भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल ने कहा, हमले के दौरान सीएम आवास में मौजूद थे केजरीवाल, मैं सांसद पद कभी नहीं छोड़ूंगी

स्वाति मालीवाल ने 2.5 मिनट के वीडियो का उल्लेख करते हुए लिखा है…

1. घटना घटित होने की बात स्वीकारने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने रुख से यू-टर्न ले लिया।
2. एमएलसी रिपोर्ट हमले के कारण चोटों का खुलासा करती है।
3. वीडियो का चुनिंदा हिस्सा जारी किया गया और फिर आरोपी का फोन फार्मेट कर दिया गया?
4. आरोपी को मौका-ए-वारदात (सीएम हाउस) से गिरफ्तार किया गया। उसे फिर से उस स्थान में प्रवेश करने की अनुमति क्यों दी गई? सुबूतों से छेड़छाड़ के लिए?
5. एक महिला जो हमेशा सही मुद्दों के लिए खड़ी रहती है, यहां तक कि बिना सुरक्षा के अकेले मणिपुर भी गई, उसे भाजपा ने कैसे खरीद लिया?
6. मालीवाल ने अंत में कहा कि वह इन दुष्कर्म और मौत की धमकियों की शिकायत दिल्ली पुलिस से कर रही हैं और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इसके बाद स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘जिस तरह से पूरी पार्टी मशीनरी और उसके समर्थकों ने मुझे बदनाम करने और शर्मिंदा करने का प्रयास किया है, वह महिलाओं के मुद्दों पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ बताता है। मैं इन बलात्कार और मौत की धमकियों की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि वे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने की स्वाति मालीवाल से बात, कहा- ऐसी घटनाओं से दुनिया में खराब होती है भारत की छवि

ध्रुव राठी ने उठाए हैं स्वाति के आरोपों की सत्यता पर सवाल

यूटयूबर ध्रुव राठी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर स्वाति मालीवाल के आरोपों की सत्यता को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने स्वाति का पक्ष जाने बगैर आम आदमी पार्टी के बयानों को ही दोहराया है। अपनी बात साबित करने के लिए ध्रुव ने उन्हीं आधे-अधूरे वीडियो भी अपनी पोस्ट में संलग्न किए हैं, जो आप की ओर से जारी किए गए थे।

 

इसे भी पढ़ें: मालीवाल प्रकरण में केजरीवाल के माता-पिता से भी पूछताछ करेगी पुलिस

इसे भी पढ़ें: Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल का छलका दर्द, ‘काश, मनीष सिसोदिया यहां होते, तो.. , 13 मई की घटना पर याद आया निर्भया कांड

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed