Swati Maliwal: सांसद स्वाति मालीवाल के समर्थन में उतरे पूर्व पति, नवीन जयहिंद बोले-साजिश के तहत हुई मारपीट, उनकी जान को खतरा
नरेन्द्र सहारण, रोहतक। Swati Maliwal: जयहिंद सेना के प्रमुख एवं हरियाणा के आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद (Naveen Jaihind) पूर्व पत्नी और AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के समर्थन में आ गए हैं। मालीवाल से मारपीट के आरोपों के बीच जयहिंद ने वीडियो जारी कर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट एक साजिश के तहत हुई है।
मेरा स्वाति के साथ 4 साल पहले तलाक हो चुका है, लेकिन यह मारपीट बहुत बड़ी साजिश है। अब स्वाति मालीवाल को डराया-धमकाया जा रहा है। चुप रहने के लिए बोला जा रहा है। उसकी जान तक को खतरा है। केजरीवाल के पीए बिभव कुमार (Bibhav Kumar) की इतनी औकात नहीं है कि वो स्वाति पर हमला कर सके। उसने किसके इशारे पर यह किया है, वह स्वाति ही बताएगी। जयहिंद ने आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की सफाई पर कहा कि वह सब कुछ जानते हैं, एक्टिंग करने से कुछ नहीं होगा। जो-जो साजिश और षडयंत्र हुए हैं, आत्मा बची हुई है या वो भी बेच दी।
स्वाभिमान से बड़ा कुछ नहीं
जयहिंद ने कहा कि स्वाति को खुद सामने आना चाहिए। उसने लाखों महिलाओं की आवाज उठाई और उनकी लड़ाई लड़ी है। वह इन गीदड़ों से क्यों डर गई। स्वाभिमान से बड़ा कुछ नहीं होता। क्या राज्यसभा और क्या राज्यसभा की सीट, अगर आज नहीं बोली तो हर रोज मरती रहेगी। सिर्फ मैं नहीं, हर कोई उसके साथ खड़ा है। आज जो लोग मुझे कह रहे है कि मैं स्वाति के पक्ष में बोलूं, मैं उन्हें बता दूं कि स्वाति इस देश की महिला है और उसके साथ वे खड़े हैं। अब स्वाति को आगे आना होगा और बोलना होगा। ये साजिश उसके लिए रची गई और अब स्वाति की जान को भी खतरा है और जो सवाल खड़ा करेगा उसका जवाब जयहिंद देगा।
पुलिस को नहीं दी गई लिखित शिकायत
पुलिस के मुताबिक, स्वाति मालीवाल सोमवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन आई थीं और मुख्यमंत्री के पर्सनल स्टाफ के खिलाफ शिकायत की। पुलिस को उनकी तरफ से औपचारिक रूप से शिकायत नहीं मिली।
2020 में हुआ था तलाक
स्वाति मालीवाल व नवीन जयहिंद की मुलाकात भ्रष्टाचार के खिलाफ चले अन्ना आंदोलन के दौरान हुई थी। दोनों ही अन्ना आंदोलन में सक्रिय भूमिका में थे। इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और 23 जनवरी 2013 को उन्होंने शादी कर ली। फरवरी 2020 में दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।
Tag- Delhi Haryana News, Swati Maliwal, Naveen Jaihind, Aam Aadmi Party, AAP News, Arvind Kejriwal, Bibhav Kumar
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन