स्वाति मालीवाल ने ध्रुव राठी पर लगाए संगीन आरोप, दिल्ली पुलिस कर सकती है यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के अंदर उनके निजी सहायक विभव कुमार द्वारा छेड़छाड़ व मारपीट करने के मामले में स्वाति मालीवाल को लगातार जान से मारने व दुष्कर्म करने की धमकियां मिल रही हैं। स्वाति ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर जान से मारने व दुष्कर्म करने की धमकी देने के अलावा यूट्यूबर ध्रुव राठी पर उनके खिलाफ एकतरफा वीडियो पोस्ट कर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है। पुलिस के अलावा तीस हजारी कोर्ट को भी इस बाबत शिकायत करने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यूट्यूबर जर्मनी में बैठकर स्वाति के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है। ऐसे में यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस कानूनी राय ले रही है।
स्वाति ने दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली से ही कुछ लोग स्वाति मालीवाल का एकतरफा वीडियो बनाकर उन्हें यूट्यूबर ध्रुव राठी को जर्मनी भेज रहे हैं। इसके बाद वह उक्त वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें एक्स पर पोस्ट कर दुष्प्रचार करने का काम कर रहा है। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को जानकारी मिली है कि ध्रुव राठी ने जर्मनी की नागरिकता हासिल कर ली है। एजेंसियों को यह भी जानकारी मिल रही है कि यूट्यूबर को चीन की एजेंसियां भारत के खिलाफ प्रोपगेंडा चलाने के लिए मोटी रकम दे रही हैं। भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव में भी यूट्यूबर जर्मनी में बैठकर दखलंदाजी कर रहा है। जांच एजेंसियों के पास भारत के खिलाफ भ्रामक पोस्ट करने की कई सुबूत मिल चुके हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस व केंद्रीय एजेंसियों की नजर इस यूट्यूबर पर टिकी हुई है। आम आदमी पार्टी के नेताओं से इसके किस तरह के संबंध हैं, इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है।
ध्रुव राठी के वीडियो के बाद बढ़ गईं धमकियां
सोमवार को स्वाति ने तीस हजारी कोर्ट को रोते हुए बताया कि आप नेताओं और स्वयंसेवकों द्वारा उनके खिलाफ चरित्र हनन, शर्मसार करने और भावनाएं भड़काने का अभियान चलाने के बाद से अब उनके साथ दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि यह तब और बढ़ गया जब यूट्यूबर ध्रुव राठी ने उनके खिलाफ एकतरफा वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि ध्रुव को अपना पक्ष बताने के लिए जब उन्होंने उससे संपर्क करने की कोशिश की तब उन्होंने उनकी काल और संदेशों को नजरअंदाज कर दिया। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता उनपर शिकायत वापस लेने के लिए डराने-धमकाने के अलावा हर तरीका अपनाने की कोशिश कर रहे हैं।
कौन हैं ध्रुव राठी
हरियाणा के रोहतक में जन्मे ध्रुव राठी ने दिल्ली से स्कूली पढ़ाई करने के बाद जर्मनी से इंजीनियरिंग की है। अक्टूबर 1994 में जन्मे ध्रुव राठी की मां टीचर और पिता इंजीनियर हैं। उनकी शुरुआती शिक्षा रोहतक में ही हुई और फिर उन्होंने दिल्ली के डीपीएस आरकेपुरम से आगे की पढ़ाई की। जर्मनी के Karlsruhe Institute of Technology से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इसी संस्थान से एमटेक किया है। वह यूट्यूब के साथ-साथ सोशल मीडिया एंफ्लूएंसर भी हैं। उनके यूट्यूब चैनल के करीब 20 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। यही वजह है कि उनके हरेक वीडियो को लाखों व्यूज मिलते हैं। पिछले एक महीने में उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या में 13.41 फीसदी तेजी आई है जबकि इस दौरान उनके वीडियोज को 2.61 अरब व्यूज मिले हैं।
2014 में बनाया था अपना यूट्यूब चैनल
जर्मनी में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात जूली से हुई। दोनों ने नवंबर 2021 में शादी कर ली। इस दौरान 2014 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाया। उन्होंने कई मुद्दों पर वीडियो बनाए हैं जिनमें 2016 का उरी हमला, एलओसी पर स्ट्राइक और नोटबंदी शामिल हैं। हाल में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें भारत की तुलना नॉर्थ कोरिया से करते हुए दावा किया गया था कि मोदी राज में भारत तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाए थे। उनके इस वीडियो को एक करोड़ से अधिक व्यूज मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ध्रुव राठी की नेटवर्थ सात मिलियन डॉलर यानी करीब 58 करोड़ रुपये है। उनकी हर महीने की कमाई करीब 40 लाख रुपये है। साथ ही वह सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म से भी कमाते हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन