T 20 World Cup 2024: जानें क्यों IPL के तुरंत बाद होने वाले टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम हो जाती है फुस्स, ये है अब तक का इतिहास

sनई दिल्ली, बीएनएम : भारतीय टीम क्रिकेट टीम ने अब तक तीन बार आइपीएल के समाप्त होने के तुरंत बाद टी-20 विश्व कप में भाग लिया है। तीनों बार भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। 2009, 2010 और 2021 में आइपीएल समाप्त होने के बाद विश्व कप में टीम हिस्सा लेने गई थी, लेकिन अंतिम चार तक भी नहीं पहुंच सकी थी। यह चौथी बार है जब रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम आइपीएल के एक सप्ताह बाद टी-20 विश्व कप में भाग लेने जा रही है। दो जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर पुराने तीन प्रदर्शन चिंता का सबब हो सकते हैं।

2009 में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से मिली हार

 

2009 में आइपीएल 24 मई को समाप्त हुआ और छह जून को भारत ने टी-20 विश्व कप का पहला मैच खेला था। इंग्लैंड में हुए टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। भारत दूसरे दौर में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से हारकर बाहर हो गया था। इस प्रतियोगिता में युवराज सिंह ने भारत की ओर से 122.22 के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 153 रन बनाए थे। वहीं, प्रज्ञान ओझा ने 6.18 इकोनामी से सात विकेट लिए थे, जहीर खान ने भी 8.38 इकोनामी से सात विकेट झटके थे।

2010 में भारत की ओर से रैना ने बनाए थे सर्वाधिक रन

 

: 25 अप्रैल को आइपीएल समाप्त हुआ और वेस्टइंडीज में भारतीय टीम ने एक मई को टी-20 विश्व कप का पहला मैच खेला था। इस टूर्नामेंट में भी धौनी भारतीय टीम के कप्तान थे। भारत पहले दौर में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को मात देने के बाद दूसरे दौर में पहुंचा, लेकिन आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गया। सुरेश रैना ने भारत की ओर से 146 के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 219 रन बनाए थे। वहीं, आशिष नेहरा ने 7.80 इकोनामी से सर्वाधिक 10 विकेट चटकाए थे।

2021 में पाकिस्तान से हुई थी हार

 

कोविड-19 के कारण देर से हुआ आइपीएल 15 अक्टूबर को समाप्त हुआ। 24 अक्टूबर को भारत ने दुबई में अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेला था, जिसमें टीम को पहली बार किसी विश्व कप में इस टीम से 10 विकेट से हार मिली। इस प्रतियोगिता में भारत के कप्तान विराट कोहली थे और टीम पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड से हार गई थी। इसके बाद अफगानिस्तान, स्काटलैंड और नामीबिया से जीत के बावजूद भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। इस प्रतियोगिता में केएल राहुल ने 152.75 के स्ट्राइक रेट से भारत की ओर से सर्वाधिक 194 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने भी 151.30 के स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए थे। जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 5.08 की इकोनमी से सर्वाधिक सात विकेट लिए थे। रवींद्र जडेजा ने भी 5.94 की नकोनामी से सात विकेट चटकाए थे।

2024 में खिलाड़ियों का फार्म चिंता का विषय

 

: इस बार आइपीएल फाइनल 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा। हालांकि इसमें से कई टीमें पहले से ही बाहर हो चुकी हैं जिनके वे खिलाड़ी जो भारतीय टीम में शामिल हैं फ्री हो जाएंगे। हालांकि इस टी-20 विश्व कप में चयनित भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन चिंता का विषय है। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन को छोड़ दें तो बाकियों ने निराश ही किया है। विराट अब तक आइपीएल में खेले गए 13 मैचों में 66.10 की औसत से 661 रन बनाकर शीर्ष पर हैं। बुमराह ने 13 मैचों में 6.48 की इकोनामी रेट से 20 विकेट चटकाए हैं।

25 मई को न्यूयार्क रवाना होंगे अधिकतर खिलाड़ी

 

नई दिल्ली : भारत के अधिकांश क्रिकेटर और सहयोगी स्टाफ टी-20 विश्व कप के लिए 25 मई को न्यूयार्क रवाना होगा। इससे पहले आइपीएल प्लेआफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी टीमों के सदस्यों को 21 मई को रवाना होना था लेकिन बाद में योजना में बदलाव हुआ। अब वे 25 मई को रवाना होंगे। बीसीसीआइ सूत्र ने बताया, ‘रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रिषभ पंत, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और सहयोगी स्टाफ 25 मई को रवाना होगा। पहले जत्थे को 21 मई को जाना था लेकिन भारतीय टीम एकमात्र अभ्यास मैच (एक जून को बांग्लादेश के विरुद्ध) खेल रही है तो खिलाड़ियों को घर पर कुछ अतिरिक्त समय मिल जाएगा।’ आइपीएल प्लेआफ व फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी 27 मई को रवाना होंगे।

 

इसे भी पढ़ें: प्लेऑफ में पहुंची कोहली की RCB, रोमांचक मैच में CSK को दी मात

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed