CET Result: HSSC ने जारी किया चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए आयोजित सीईटी का संशोधित रिजल्ट

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। CET Result: हरियाणा में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती में युवाओं को सामाजिक-आर्थिक आधार के अतिरिक्त पांच अंक देने पर हाई कोर्ट की रोक के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अब चतुर्थ श्रेणी के लिए आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (CET ) का संशोधित रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। तृतीय श्रेणी पदों के लिए आयोजित सीईटी के संशोधित परिणाम की तर्ज पर चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए भी सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों का लाभ दिए बिना मेरिट सूची तैयार की गई है।

21 और 22 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा

 

संशोधित परिणाम में उम्मीदवार के केवल सीईटी अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की गई है। स्टेज-1 सीईटी ग्रुप-डी के लिए यह परीक्षा पिछले साल 21 और 22 अक्टूबर को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल आठ लाख 55 हजार 175 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें चार लाख 28 हजार 35 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। खास बात यह कि चतुर्थ श्रेणी के 13 हजार 657 पदों के लिए आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा में कुल 13 लाख 50 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

2657 युवाओं का रिजल्ट होल्ड पर

 

पूर्व घोषित रिजल्ट में 11 हजार पदों पर चयनित युवाओं को सामाजिक-आर्थिक आधार के अंक नहीं दिए गए थे, जिससे उनकी नौकरी को कोई खतरा नहीं है। विभिन्न विभागों में नौकरी ज्वाइन कर चुके इन युवाओं की सेवाएं जारी रहेंगी। चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए जिन 2657 युवाओं ने सामाजिक-आर्थिक आधार के पांच अंकों के सहारे मेरिट में जगह बनाई थी, एचएसएससी ने उनका रिजल्ट पहले ही रोका हुआ है। संशोधित रिजल्ट में ऐसे युवा जरूर प्रभावित हुए हैं।

भरे जाएंगे खाली पद, अनुबंध पर लगे कर्मियों का डाटा तलब

 

विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने सभी विभागों और बोर्ड-निगमों में खाली पदों को भरने की कवायद शुरू दी है। सभी विभागों से जहां तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के खाली पदों का ब्योरा मांगा गया है, वहीं अनुबंध आधार पर कार्यरत कर्मियों का डाटा जुटाया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और स्कूलों में अनुबंध आधार पर कार्यरत कर्मियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में मांगी है। इसमें कर्मचारी का नाम, पदनाम व कार्यरत पद पर तनख्वाह सहित अन्य जानकारी देनी होगी। संभावना जताई जा रही है कि 12 जुलाई को होने वाली मंत्रिमंडल में कच्चे कर्मचारियों के एजेंडे पर चर्चा हो सकती है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सख्त हिदायत दी गई है कि अनुबंधित कर्मियों से संबंधित जानकारी जल्द मुहैया करवाई जाए। यह भी हिदायत दी गई है कि डाटा देने में लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए नए सिरे से मांगी रिक्तियां

 

मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से राज्य के सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि रिक्त कामन काडर ग्रुप-डी पदों (HSSC द्वारा पहले जारी विज्ञापन 01/2023 को छोड़कर) के लिए नई मांग भेजी जाए। पत्र में स्पष्ट लिखा है कि सरकार ने सीईटी के माध्यम से ग्रुप-डी पदों पर चल रही भर्ती के लिए कामन काडर ग्रुप-डी रिक्त पदों से संबंधित मामले पर विचार किया है। ऐसे में विभागों की ओर से रिक्त पदों की जानकारी मुहैया करवाई जाए। इसमें विभाग का नाम, एचआरएमएस पर ग्रुप-डी के कुल स्वीकृत पद, रिक्त पद, डिमांड और यदि कोई टिप्पणी हो तो उसे भी लिखा जाए।

तृतीय श्रेणी पदों के लिए अब 10 तक कर सकेंगे आवेदन

 

तृतीय श्रेणी पदों के लिए सीईटी पास युवा अब 10 जुलाई की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अभी तक आवेदन नहीं कर पाए युवाओं को राहत देते हुए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है। पूर्व में आवेदन कर चुके उम्मीदवार भी अपनी त्रुटियां ठीक कर सकेंगे।

सिलेबस के अनुसार होगी परीक्षा, नहीं बदलेगा पाठ्यक्रम

 

सिविल जजों के लिए मुख्य परीक्षा पूर्व निर्धारित सिलेबस के अनुसार होगी। पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रदेश में सिविल जज के 174 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 12 से 14 जुलाई तक होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र हरियाणा लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन