US Presidential Election 2024: राष्ट्रपति चुनाव की रेस में डोनाल्ड ट्रंप की पहली जीत, भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी हुए बाहर

वाशिंगटन, एजेंसी। US Presidential Election 2024: राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पहली बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने रिपब्लिकन की रेस में प्राथमिक चुनाव में आयोवा कॉकस में जीत हासिल हुई है। वहीं, हार के बाद 38 साल के बिजनसमैन भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswami ) ने खुद को राष्ट्रपति पद की रेस बाहर कर लिया है। आयोवा कॉकस में सबसे कम वोट पाने के बाद उन्होंने अपना कैंपेन वापस लेने की घोषणा की। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी। आपको बता दें कि आयोवा में सोमवार रात को 1500 से ज्यादा जगहों पर वोटिंग हुई थी।

आयोवा के वोटरों ने इस मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद डेमोक्रेट्स को बड़ा झटका लगा होगा। आयोवा में जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने जबरदस्त जश्न मनाया। मतदान से पहले ये कहा जा रहा था कि लोवा में ट्रंप को बाइडेन के चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा पर ऐसा हुआ नहीं। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को 51 फीसदी वोट मिले।

करारी हार के बाद विवेक रामास्वामी बाहर

 

राष्ट्रपति चुनाव में 22,781 वोट के साथ दूसरे स्थान पर फ्लोरिडा के गवर्नर रोन देसांतिस (Ron DeSantis) रहे। रोन को 21.2 फीसदी वोट मिले। दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली तीसरे स्थान पर रहीं। निक्की को 19.1 फीसदी वोट मिले। वहीं, लोवा चुनाव में भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी को करारी पराजय मिली। वह चौथे स्थान पर रहे। रामास्वामी को सिर्फ 7.7 प्रतिशत वोट मिले। इस हार के बाद विवेक रामास्वामी ने खुद को प्रेसिडेंट रेस से बाहर कर लिया। सोमवार की रात कॉकस के नतीजे आने बाद उन्होंने कहा कि ‘हमें वो नहीं मिला जो हम आज पाना चाहते थे।’

क्या है कॉकस का आयोजन

 

कॉकस का आयोजन स्कूल जिम, टाउन हॉल समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होता है। कॉकस एक तरह की स्थानीय बैठक है। इनका आयोजन दोनों प्रमुख (रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक) पार्टियां करती हैं। आयोजन में होने वाले खर्च भी यही वहन करती हैं। बैठक में रजिस्टर्ड पार्टी मेंबर्स जुटते हैं और राष्ट्रपति उम्मीदवारों के चयन को लेकर समर्थन देने पर बात करते हैं।

 

ट्रंप ने रामास्वामी किया था तगड़ा प्रहार

 

आयोवा में मतदान से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने रामास्वामी पर जमकर निशाना साधा था। ट्रंप ने भारतीय मूल के रामास्वामी को ठग बताते हुए समर्थकों से अपना वोट बर्बाद न करने की अपील की थी। ट्रंप ने कहा था कि विवेक रामास्वामी छल कपट कर अपना अभियान चला रहे हैं। बता दें कि लोवा के बाद न्यू हैंपशायर, दक्षिण कैरोलिना और नेवादा में मतदान होना है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा यहां रिपब्लिकन पार्टी कैसा प्रदर्शन कर पाती है।

 

You may have missed