अनोखी शादी… 6 सगी बहनों से 6 सगे भाइयों ने रचाई शादी, वीडियो वायरल

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः पाकिस्तान में इन दिनों एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसकी खास वजह है कि इस समारोह में 6 सगे भाईयों ने 6 सगी बहनों से शादी की। ये अनोखा आयोजन 100 से ज्यादा मेहमानों की मौजूदगी में बेहद सादगी के साथ संपन्न हुआ।

इस शादी में न तो दहेज लिया गया और न ही किसी तरह का अनावश्यक खर्च किया गया। खास बात यह रही कि इस समारोह को आयोजित करने के लिए सभी भाइयों को लंबा इंतजार करना पड़ा, क्योंकि सबसे छोटा भाई बालिग होने तक शादी नहीं कर सकता था। बड़े भाई ने तय किया कि सभी 6 भाई एक ही दिन शादी करेंगे।

उन्होंने बताया कि आजकल लोग शादियों के लिए कर्ज लेते हैं या अपनी जमीन बेच देते हैं। हम यह दिखाना चाहते थे कि बिना आर्थिक बोझ डाले भी शादी को यादगार और खुशहाल बनाया जा सकता है।

ऐसा चुना गया परिवार

इन भाइयों ने ऐसे परिवार को चुना जहां 6 सगी बहनें थीं। उनके परिवार से रिश्ता भेजकर सहमति ली गई। इसके बाद शादी की रस्में तय की गईं और आयोजन को बेहद सादगी और प्यार से संपन्न किया गया।

सिर्फ 30 हजार रुपये में हुई शादी

24न्यूज एचडी चैनल के अनुसार, इस सामूहिक विवाह पर कुल खर्च मात्र 1 लाख पाकिस्तानी रुपये आया, जो भारतीय मुद्रा में सिर्फ 30 हजार रुपये है. इस कम लागत में संपन्न हुआ यह आयोजन महंगी शादियों की परंपरा को चुनौती देता है।

शादी को लेकर सबकी अपनी-अपनी राय

वहीं, जब दूल्हों के पिता से इस मामले में बात की गई तो उनका कहना था कि उन्होंने अक्सर कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किए हैं और परिवार के बुजुर्गों से जो कुछ भी आता है, उसे स्वीकार करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन से परिवारों पर वित्तीय बोझ भी कम पड़ते हैं।

इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर भी माहौल गर्म है। कुछ लोग इन जोड़ों को बधाई दे रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि अपने चचेरे भाई से शादी न करें। किसी का कहना है कि यदि एक जोड़ा अच्छे संबंध स्थापित करने में सफल नहीं होता है और उनकी साझेदारी विफल हो जाती है, तो यह अन्य बहनों को भी प्रभावित कर सकता है। जैसा कि पाकिस्तानी खानदान में आमतौर पर देखा जाता है। फिलहाल, इस मामले पर यूजर्स जमकर चटकारे ले रहे हैं।”

यह भी पढ़ें-  इंजीनियर अतुल का बेटा जौनपुर की पत्नी के पास रहेगा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बच्चे के लिए दादी अजनबी

यह भी पढ़ें- जौनपुर के इंजीनियर ने बेंगलुरु में पत्नी और दो बच्चों संग की खुदकुशी, जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें- जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में मुंगरा बादशाहपुर इटहरा बाईपास निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों ने किया प्रदर्शन

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed