Telangana Elections 2023 Voting: तेलंगाना में तीन बजे तक 51.89 प्रतिशत वोटिंग, सीएम की बेटी के कविता का खिलाफ शिकायत

हैदराबाद, एजेंसी: Telangana Assembly election updates: तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। यह शाम 5 बजे तक चलेगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक 51.89% मतदान हो चुका है। आदिलाबाद में वोट देने आए दो बुजुर्गों टोकला गंगम्मा (78) और राजन्ना (65) की मौत हो गई। वोटिंग के दौरान लाइन में खड़ी ​​​​​​टोकला गंगम्मा को हार्ट अटैक आया। वहीं, लाइन में खड़े राजन्ना चक्कर आने की वजह से गिर गए। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई। पोलिंग बूथ में मीडिया से बात करने की वजह से बीआरएस नेता के कविता के खिलाफ शिकायत कराई गई। मतदान के दौरान तीन से चार जगह कांग्रेस से बीआरएस ​​​​​​और बीजेपी-बीआरएस के कार्यकर्ता भिड़ गए। कुछ जगहों पर लाठीचार्ज भी हुआ।

तेलंगाना में 3.26 करोड़ मतदाता 119 विधानसभा सीटों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार 2290 उम्मीदवार राज्य के चुनावी रण में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तीसरी बार सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है तो कांग्रेस और भाजपा ने सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरा दम लगा दिया है। आगामी तीन दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम के साथ ही तेलंगाना का चुनाव परिणाम आएगा।

35,655 मतदान केंद्रों पर 1.85 लाख से अधिक मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और 22 हजार माइक्रो पर्यवेक्षक चुनावी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए राज्य से कुल 45 हजार कर्मियों, अन्य विभागों से तीन हजार कर्मियों, तेलंगाना राज्य विशेष पुलिस (टीएसएसपी) की 50 कंपनियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 375 कंपनियों की तैनाती की गई हैं।

पीएम मोदी और राहुल गांधी ने की मतदान की अपील

पीएम मोदी एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं तेलंगाना की अपनी बहनों और भाइयों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आह्वान करता हूं। मेरा, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आग्रह है कि वो अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। तेलंगाना चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि आज प्रजला दोराला को हरा देगी! तेलंगाना के भाइयों और बहनों, बाहर निकलें और बड़ी संख्या में मतदान करें! ‘बंगारू’ तेलंगाना बनाने के लिए वोट करें, कांग्रेस को वोट दें।

औवेसी, चिरंजीवी, अल्लू सहित दिग्गजों ने डाला वोट

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने हैदराबाद में मतदान किया। अभिनेता चिरंजीवी और उनका परिवार हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। बीआरएस नेता के कविता ने हैदराबाद में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन ने भी हैदराबाद के जुबली हिल्स में वोट डाला। इस दौरान अल्लू अर्जुन कतार में खड़े नजर आए।

महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक

तेलंगाना में कुल मिलाकर तीन करोड़ 26 लाख दो हजार 799 मतदाता हैं। इनमें 1.62 करोड़ पुरुष, 1.63 करोड़ महिला और 2676 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। यहां 15,406 सर्विस मतदाता और 2944 एनआरआइ मतदाता हैं। यहां 9.99 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे। इस बार 221 महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर समेत 2290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

पुलिस उपायुक्त समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

नई दिल्ली, प्रेट्र: नकद जब्ती मामले को कमजोर करने की कोशिश करने पर चुनाव आयोग ने बुधवार को तेलंगाना पुलिस के उपायुक्त समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। आयोग ने तेलंगाना के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा कि पुलिस कर्मियों ने मोबाइल फोन, चेक बुक समेत 18 लाख की नकदी जब्तीकरण मामले में जांच को भटकाने की कोशिश की।

बीआरएस उम्मीदवार के आत्महत्या की धमकी पर ईसी ने मांगी रिपोर्ट

हैदराबाद, आइएएनएस : चुनाव आयोग ने बीआरएस उम्मीदवार पी. कौशिक रेड्डी द्वारा मतदाताओं को चुनाव हारने पर परिवार संग आत्महत्या करने की धमकी देने के मामले में रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने करीमनगर जिले के हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को बीआरएस उम्मीदवार ने एक रैली में कहा था कि वह जीतते हैं तो चार दिसंबर को विजय जुलूस निकाला जाएगा और हारने पर उनका अंतिम संस्कार जुलूस।

You may have missed