UP Supplementary Budget: योगी सरकार ने किसानों के लिए खोला खजाना, अयोध्या के विकास के लिए दिखी दरियादिली

लखनऊ, BNM News : योगी सरकार ने विधानमंडल के 29 नवंबर को दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 28,760.67 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। दोपहर 12.20 बजे विधान सभा में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया तो विधान परिषद में नेता सदन के रूप में यह जिम्मेदारी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उठाई। अनुपूरक बजट में 7,421.21 करोड़ रुपये की नई मांगें शामिल हैं। बजट की एक-तिहाई से ज्यादा धनराशि बिजली सेक्टर के लिए आवंटित कर सरकार ने अगले साल गर्मी की दस्तक के साथ शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी संभावनाओं को रौशन करने का दांव चला है।

किसानों को निजी नलकूपों से सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा निभाने के लिए 900 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। गन्ना मूल्य भुगतान के लिए कुल 550 करोड़ रुपये का इंतजाम है। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लिए 200 करोड़ रुपये की और व्यवस्था की गई है। अगले वर्ष जनवरी में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत अयोध्या पर भी धनवर्षा की गई है।

बिजली क्षेत्र पर खास फोकस

सरकार लोकसभा चुनाव से पहले 24 घंटे बिजली देने की कोशिश में लगी है। लिहाजा बिजली क्षेत्र के सुधार के लिए अनुपूरक बजट में 10,095.41 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इसमें 900 करोड़ रुपये किसानों को निजी नलकूपों से सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने के लिए है। वर्तमान वित्तीय वर्ष के मूल बजट में भी इसके लिए 1500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। सरकार ने प्रदेश में स्थापित की जा रहीं तापीय विद्युत परियोजनाओं के लिए 325 करोड़ रुपये और दिए हैं तो डिस्काम्स की हानियों की फंडिंग के लिए 3,200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। विद्युत वितरण प्रणाली में सुधार के लिए 2,528.86 करोड़ रुपये तो स्मार्ट मीटरिंग के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

गन्ना किसानों की चिंता

उप्र सहकारी चीनी मिल्स संघ की चीनी मिलों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की खातिर कर्ज के लिए 400 करोड़ रुपये की धनराशि का इंतजाम हुआ है। पेराई सत्र 2022-23 में उप्र राज्य चीनी निगम लिमिटेड की चीनी मिलों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए कर्ज के तौर पर 50 करोड़ रुपये तो पेराई सत्र 2023-24 के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

सड़कों के जरिये चुनावी राह आसान करने की कोशिश

अनुपूरक बजट में सड़कों-सेतुओं और पुलियों के लिए भी खजाना खोलकर सरकार ने अपनी चुनावी राह आसान करने की कोशिश की है। सड़कों-सेतुओं और पुलियों की मरम्मत और निर्माण के लिए 4406.03 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है।

निराश्रित गोवंश की समस्या पर ध्यान

किसानों के बीच नाराजगी की वजह बन रहे निराश्रित गोवंश के रखरखाव के लिए 250 करोड़ रुपये और गो-संरक्षण केंद्रों की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रविधान किया गया है।

यूपी में बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा

60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का वादा निभाने के लिए सरकार ने एक करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।

अयोध्या के लिए उदारता

राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सांस्कृतिक चेतना के वृहद आयोजन के तौर पर प्रस्तुत करने की तैयारी में जुटी योगी सरकार ने अयोध्या के विकास के लिए दरियादिली दिखाई है। रामोत्सव, अयोध्या 2023-24 के लिए 100 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। अयोध्या संरक्षण एवं विकास निधि के लिए अनुदान के रूप में 50 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के लिए पांच करोड़ रुपये और इसके विकास व विस्तार के लिए 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

You may have missed