कलायत में 26 जनवरी को किसान करेंगे ट्रैक्टर मार्च, गुरनाम सहाराण

नरेन्द्र सहारण कलायत संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 19 जनवरी 2025 को एक आपातकालीन बैठक कलायत की अनाज मंडी स्थित मार्केट कमैंटी में चौ जिले सिंह मोर प्रधान ब्लाक कलायत की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें किसान नेता सुखपाल मोठसरा को दो मिनट का मोन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। मिटिंग में मुख्य रूप से जियालाल महासचिव भारतीय किसान यूनियन हरियाणा व गुरनामसिंह सहारण उपस्थित रहे।

निम्नलिखित लंबित किसानों की मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चे के फैसले के अनुसार 26 जनवरी को किसान चौक से एसडीएम कार्यालय तक सुबह 10:00 बजे ट्रैक्टर यात्रा निकल जाएगी मांगे निम्नलिखित हैं ।

1- नई राष्ट्रीय कृषि नीति को वापस किया जाए । नई कृषि नीति के अंदर सरकार पुरानी मंडियों को खत्म करके प्राइवेट मंडियों को बढ़ावा देकर जो सरकारी मंडियां हैं मार्केटिंग कमेटियां हैं इनको खत्म करेगी और कंपनियों द्वारा किसानों की फसलों को खरीदा जाएगा और जितना मर्जी भंडारण करेंगे और आगे खरीदने वाले को मनमर्जी से बेचेंगे यानी कि मंडी खत्म होने से आढती पल्लेदार सफाई वाले मुनीम रेडी फ्री वाले भारी संख्या में बेरोजगार होंगे इसलिए नए कानूनों को वापस लिया जाए।

2- किसानों की फसलों का एसपी स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर देकर खरीद की गारंटी कानून बनाया जाए।

3- किसान व मजदूरों पर जो कर्जा है बिना शर्त पूर्ण माफ किया जाए क्योंकि किसानों की तरफ कर्ज बनता ही नहीं है क्योंकि किसान को उनकी फसलों का वाजिद दाम ना मिलने के कारण कर्ज बढा है ।

4 – लखीमपुर खीरी हत्याकांड के दोषियों को सजा दी जाए और मृतको को मुआवजा व प्रतिएक परिवार को सरकारी नौकरी दी दी जाए

5- भूमि अधिग्रहण बिल 2013 वाला कानून लागू किया जाए ।

6- बिजली संशोधन कानून जो 2024 में पास किया है इसको वापस किया जाए और जो स्मार्ट मीटर सरकार द्वारा लगाने की बात की जा रही है उसका संयुक्त मोर्चा पूर्ण रूप से बहिष्कार करता है ।

6- पराली जलाने का प्रदूषण के नाम से बनाए गए मुकदमे वह लगाए गए जुर्मानें को वापस लिया जाए ।

7- किसानों पर बनाए गए सभी प्रकार के मुकदमे वापस लिए जाएं ।

8- मनरेगा को कृषि के साथ जोड़ा जाए और मनरेगा मजदूरों की मजदूरी ₹600 प्रतिदिन की जाए ।

मिटिंग में मोजूद कार्यकर्ता सुरेन्द्र चौशाला कृष्ण मोर इंद्र सिंह प्रितम लहरी मटौर हरनेक सिंह बीरा राम मान सिंह कमालपुर जगदीश दिलबाग सिंह इंद्र चौशाला

You may have missed