Garba News: राहुल बनकर हर दिन गरबा पंडाल में आता था फिरोज, पकड़ाया तो जेब से निकलने लगे कंडोम

उज्जैन, बीएनएम न्यूजः मध्य प्रदेश के गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं से नहीं आने की अपील की गई है। उज्जैन में इसके बावजूद एक युवक अपना पहचान बदलकर घुस गया। हिंदूवादी संगठन के लोगों को शक हुआ तो उसे पकड़ लिया। उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि राहुल के नाम से घुसा युवक फिरोज है। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
गरबा पंडाल में फिरोज को पकड़ा
मंगलवार को गरबे के दौरान हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने गरबा पांडाल में एक मुस्लिम युवक को पकड़ा। घटना मक्सी रोड पर ब्रिज के निचे पण्ड्याखेड़ी क्षेत्र की है। यहां रात्रि के समय पंडाल में गरबा चल रहा था। इस दौरान प्रतिदिन की तरह आज भी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी यहां पहुंचे। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता रितेश महेश्वरी को गरबा पांडाल में एक युवक पर शक हुआ। उन्होंने नाम पूछा तो युवक ने अपना नाम राहुल बताया। युवक ने कहा कि वह मक्सी रोड पर ही रहता है और प्रतिदिन गरबा देखने आता है।
पुलिस के सामने उजागर हुआ पहचान
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता युवक को पंडाल में मौजूद पुलिस के पास ले गए। जब पुलिस ने नाम पूछा तो युवक ने अपना नाम फिरोज बताया। इतने में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने ही युवक को चांटे मारना शुरू कर दिए।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में फिराेज नाम का युवक गरबा पंडाल में घुस गया। शक होने पर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम राहुल बताया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके जेब में कंडोम मिला। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई हुई।#Garba #Ujjain pic.twitter.com/vnwZvuY3Aw
— Bharat New Media (@BharatNewmedia) October 10, 2024
जेब से निकले कंडोम
इसके बाद वह किसी को फोन लगाने लगता है। वहां पर मौजूद लोगों ने उसका फोन छिन लिया। फिर जब जेब की तलाशी ली गई तो उसके जेब से कंडोम निकले हैं। कंडोम पकड़े जाने के बाद उसने भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आरोपी को थाने लेकर गई है। हिंदू जागरण मंच की जिला संयोजिका नीलू रानी चौहान ने बताया कि युवक के पास से आपत्तिजनक सामग्री मिली है। युवक को थाना पंवासा पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे
गरबा पंडालों में कोई गैर हिंदू किसी प्रकार की गड़बड़ी न करें, इसके लिए हिंदू जागरण मंच के सदस्य निगरानी कर रहे हैं। मंच की संयोजिका नीलूरानी चौहान, सह संयोजक रितेश माहेश्वरी, राहुल सिसोदिया, कपिल कसेरा, गजेंद्र शर्मा, दिनेश मकवाना, दीपक राठौर, राम गेहलोत ( बिट्टू), रवि कहार, ऋतिक तिवारी समेत मंच की टीम प्रतिदिन शहर के गरबा पंडालों में पहुंचकर निगरानी कर रही है।
गैर हिंदुओं का गरबा पांडाल में क्या काम?
हिंदू जागरण मंच की संयोजिका नीलू रानी चौहान ने कहा कि नवरात्रि के पहले ही हमने सोशल मीडिया के माध्यम से चेतावनी दे दी थी कि गरबा पंडालों में गैर हिंदू प्रवेश न करें। अगर, वे माता की आराधना करना चाहते हैं और गरबा देखना चाहते हैं तो पहले सनातन संस्कृति को अपनाएं, अपना नाम बदलवाएं और फिर गरबा पंडालों में आए। इस चेतावनी के बावजूद भी गैर हिंदू मानने को तैयार नहीं है। वे अपनी पहचान छिपाकर गरबा पांडालों में पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें- रतन टाटा आखिरी समय तक रहे अकेले, खुद बताई थी अपनी प्रेम कहानी…यहां जानिए उनकी लव स्टोरी
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन