UP Board Exam Date 2024: 22 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा, देखें डेटशीट
प्रयागराज, बीएनएम न्यूज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी। शासन की अनुमति के बाद बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने गुरुवार को परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया। परीक्षा 12 कार्य दिवस में सम्पन्न होगी यानी नौ मार्च तक चलेगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ शुरू होकर समाप्त होंगी। परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटर को मिलाकर इस वर्ष 55,08,206 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।
सचिव ने जारी किया हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम
पिछले वर्ष परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च को संपन्न हुई थी। यूपी बोर्ड के सचिव ने परीक्षा शुरू होने के करीब ढाई महीने पहले परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है। परीक्षा होली से पहले संपन्न हो जाएगी। परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। प्रात: पाली का समय सुबह 8:30 से 11:45 बजे तथा दूसरी पाली का समय दोपहर दो बजे से सवा पांच बजे निर्धारित है। परीक्षार्थियों के समय को ध्यान में रखकर बोर्ड इस बार सुबह की पाली में आधा घंटा विलंब से परीक्षा शुरू कराएगा।
इसके पहले परीक्षा सुबह आठ बजे शुरू होती रही है। आधा घंटा विलंब इसलिए किया गया है, ताकि परीक्षार्थी बिना कोई जल्दबाजी करे केंद्र पर समय से पहुंच सकें। परीक्षा तीन घंटे की होगी। 15 मिनट प्रश्नपत्र को ठीक से पढ़ने के लिए दिया गया है। 22 फरवरी को परीक्षा की शुरुआत हाईस्कूल में हिंदी विषय और इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान विषय से होगी।
वेबसाइड से डाउनलोड करें परीक्षा टाइमटेबल
यूपी बोर्ड परीक्षा टाइमटेबल (UP Board Exam 10th 12th Time Table 2024) जारी होने के बाद छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट https//upmsp.edu.in/ से डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं इंटरमीडिएटकी प्रायोगिक परीक्षाएं 25 जनवरी 2023 से शुरू होंगी जो कि फरवरी तक आयोजित की जाएंगी।
25 जनवरी से शुरू होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 25 जनवरी, 2024 से शुरू होंगी, जो कि 9 फरवरी 2024 तक चलेंगे। प्रायोगिक परीक्षाएं दो चरणों में कराई जाएंगी। इसके मुताबिक, पहले चरण में झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती में प्रायोगिक परीक्षा कराई जाएगी। वहीं, दूसरे चरण में कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, बनारस, अलीगढ़, मेरठ और मुरादाबाद सहित अन्य मंडलों में कराई जाएगी।
सीसीटीवी से होगी निगरानी
परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से इसकी निगरानी कराई जाएगी। इसकी जिम्मेदारी स्कूल के प्रधानाचार्य की होगी। साथ ही इसकी रिकॉर्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखनी होगी और उन्हें मांगे जाने पर परिषद के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को उपलब्ध भी करानी होगी।
बतो दें कि बोर्ड ने हाईस्कूल की प्रायोगिक परीक्षाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह परीक्षा पिछले वर्षों की तरह ही स्कूल स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर आयोजित किए जाएंगे।